कभी अलविदा ना कहना. जिस आवाज़ ने इन लफ्जों को दिल तक उतारा वो 24 साल पहले आज ही के दिन हमेशा के लिए खामोश हो गई. किशोर कुमार भले ही दुनिया से रुखसत हो गए हो लेकिन चाहने वालों के लिए वो आज भी जिंदा है अपने नगमों में.