आरक्षण के रिलीज़ होने में बस चंद घंटे रह गए हैं, लेकिन ये चंद घंटे आरक्षण की पूरी टीम के लिए सबसे मुश्किल गुज़र रहे हैं. विरोध की आग और अग्निपरीक्षा कितनी मुश्किल होगी इसका ज़िक्र भी करेंगे. लेकिन सबसे पहले बात उस मुद्दे की जिसपर सवाल उठ रहे हैं. प्रकाश झा की मानें तो सवाल आरक्षण को लेकर नहीं है, बल्कि सवाल उन 'दोनों' विचारों के लिए है जो एक साथ एक ही देश में बसते हैं और उसी आग में दोनो झुलसते हैं.