एक ऐसा शख्स जो सबके ओठों पर मुस्कुराहट ला देता था. जिसके तंज को सुनकर लोग हंसते भी थे और सोचने पर मजबूर भी हो जाते थे. कॉमेडी किंग जसपाल भट्टी अब हमारे बीच नहीं रहे. भट्टी ने 'नॉनसेंस क्लब' बनाकर 'सेंसिबल' बातें की थीं.