बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार को आप भूल भी नहीं सकते. काका के अंदाज़ आप कैसे भूलेंगे? हम सुपरस्टार राजेश खन्ना का ज़िक्र इस लिए कर रहे हैं क्योंकि वो सख्त बीमार हैं. इतने कि उनका पूरा परिवार दिन रात उनकी तिमारदारी में जुट गया है. ऐसे में दुआओं के लिए हाथ उनके चाहने वालों के भी उठ रहे हैं.