दलितों को रिझाना यही बनेगा बीजेपी का मूलमंत्र. बीजेपी के नए अध्य़क्ष नीतिन गडकरी की चली तो अग़डों की कही जाने वाली पार्टी अब दलितों के बीच पैठ बनाने के लिए पूरा जोर लगा देगी. इन्दौर में गडकरी ने अंबेडकर की तुलना मार्टिन लूथर किंग से कर अपने इरादे साफ कर दिये हैं.