बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर लाख मना कर लें कि वह किसी रिलेशनशिप में नहीं हैं लेकिन सच ही कहते हैं कि इश्क छिपाए नहीं छिपाता. अक्सर ही वह अपने दिल्ली के बिजनेसमेन बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा के साथ देखी जाती हैं. आनंद की एक क्लोदिंग कंपनी है और अब तो पूरा कपूर परिवार उनका ही ब्रांड पहने हुए नजर आता है.