जी टीवी के सीरियल क्यों रिश्तों में कट्टी बट्टी में हर्ष और शुब्रा के बीच रोमैंटिक मोमेन्ट देखने को मिला. दरअसल शुब्रा स्विमिंग पूल के किनारे से गुजर रही होती हैं और अचानक उनका पांव फिसल जाता है. इसके बाद शुभरा सीधा पूल में जाकर गिरती हैं. हालांकि शुब्रा को बचाने वाले कई लोग मौजूद थे लेकिन हर्ष ने उसी वक्त हीरो वाली एंट्री मारी और अपनी शुब्रा को पानी से बचाकर बाहर ले आए. देखिए ये रिपोर्ट.