स्टार भारत ने हमेशा से अपने कॉन्टेंट के जरिए अपने दर्शकों का मनोरंजन किया है और इस सूची में एक और नाम जोड़ते हुए चैनल एक नया शो 'तेरा मेरा साथ रहे' (Tera Mera Sath Rahe) पेश कर रहा है. दर्शकों की पसंदीदा सास-बहू जोड़ी गोपिका और मिथिला को एक अलग अवतार में दिखाई दे रही है. यह शो जो रात 8:30 बजे केवल स्टार भारत (Star Bharat) पर प्रसारित किया जा रहा है. शो के कलाकारों में मोहम्मद नाजिम, वंदना विठलानी, मिली वर्मा, नितिन वखारिया, ज्योति मुखर्जी, राज कुमार, पूजा कावा, मीनल करपे, हितेश संपत, महर्षि दवे, सुमंती जैसे अन्य कई कलाकार शामिल हैं.