scorecardresearch
 
Advertisement

एस्केप रूम में फंसे 'Cartel' के सितारे, देखें सुपर फन

एस्केप रूम में फंसे 'Cartel' के सितारे, देखें सुपर फन

अल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर एक नई सीरीज़ रिलीज़ हो चुकी है जिसका नाम है ‘कार्टेल’. ‘कार्टेल’ एक क्राइम ड्रामा शो है. इस शो में ऋत्विक धनजानी, प्रणति राय प्रकाश और तनुज विरवानी मुख्य किरदारों में हैं. आपको बता दें, ‘कार्टेल’ की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है. इस बीच ऋत्विक धनजानी, प्रणति राय प्रकाश और तनुज विरवानी ने एक दिलचस्प खेल खेला. तीनों सितारे एस्केप रूम का एक टास्क कर रहें हैं. ऋत्विक, प्रणति राय प्रकाश और तनुज विरवानी को एक रूम में बंद कर दिया गया और उन्हें आंखों में पट्टी और हाथ में हथकड़ी लगा दी गई. क्या खुद को एक घंटे में आजाद कर पाएंगे ये सितारे? देखें.

Advertisement
Advertisement