scorecardresearch
 
Advertisement

Qurbaan Hua की खास झलक: नील और चाहत आ रहे हैं करीब

Qurbaan Hua की खास झलक: नील और चाहत आ रहे हैं करीब

ज़ी टीवी के सीरियल क़ुर्बान हुआ में नील और चाहत करीब आ रहे हैं. नील और चाहत की लव स्टोरी धीरे-धीरे ही सही लेकिन अब आगे बढ़ रही है. 25 फरवरी को 2020 को शुरू हुआ ये टेलीविज़न शो दर्शकों का दिल जीत चुका है और टीआरपी की रेस में भी आगे है. राजवीर सिंह, प्रतिभा रन्ता, विधान शर्मा और किशा अरोरा इस सीरियल में मुख्य किरदार निभा रहे हैं. क़ुर्बान हुआ सीरियल ज़ी टीवी पर रात 10 बजे प्रसारित होता है.

Advertisement
Advertisement