scorecardresearch
 
Advertisement

एक बार फिर Anupama को परेशान करने पहुंची काव्या, मिला कड़क जबाब

एक बार फिर Anupama को परेशान करने पहुंची काव्या, मिला कड़क जबाब

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly), मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) स्टारर फेमस टीवी सीरियल 'अनुपमा' (Anupama) में एक साथ कई ट्विस्ट आने वाले हैं. आप देखेंगे कि काव्या ने अनुपमा को परेशान करने के फिर से मौका ढूंढ लिया है. चुपचाप काम कर रही अनुपमा को ताने मारने काव्या पहुंच गई, लेकिन अनुपमा के पास उसके हर ताने का जबाब होता है. वहीं काव्या ने पाखी को एक बार फिर टारगेट बनाया है. उसके पास जाकर उसको अनुपमा से दूर करने का, लेकिन कहीं ना कहीं अनुपमा को इस बात का अहसास हो गया है. उसने काव्या को आगाह भी कर दिया है. अब देखें आगे क्या-क्या होता है..

Advertisement
Advertisement