scorecardresearch
 

टीवी पर पहली बार इंसान और जानवर का 'बंधन'

टीवी सीरियल में यूं कभी कभार इंसानों के साथ उनके पालतू जानवरों ख़ास तौर से कुत्ते-बिल्ली को भी दिखाया जाता रहा है लेकिन जी टीवी पहली बार एक ऐसा सीरियल शुरू करने जा रहा हैं जो किसी जानवर पर आधारित है. 'बंधन' नाम का यह सीरियल जी टीवी पर 16 सितंबर से शुरू होगा. इस सीरियल की खास बात यह भी है कि पहली बार एक हाथी को केंद्र में रखकर सीरियल की कहानी का ताना बाना बुना गया है. इसकी कहानी एक बच्ची और हाथी के बच्चे के आसपास घूमती है.

Advertisement
X

टीवी सीरियल में यूं कभी कभार इंसानों के साथ उनके पालतू जानवरों ख़ास तौर से कुत्ते-बिल्ली को भी दिखाया जाता रहा है लेकिन जी टीवी पहली बार एक ऐसा सीरियल शुरू करने जा रहा हैं जो किसी जानवर पर आधारित है. 'बंधन' नाम का यह सीरियल जी टीवी पर 16 सितंबर से शुरू होगा. इस सीरियल की खास बात यह भी है कि पहली बार एक हाथी को केंद्र में रखकर सीरियल की कहानी का ताना बाना बुना गया है. इसकी कहानी एक बच्ची और हाथी के बच्चे के आसपास घूमती है.

यूं फिल्मों में तो ऐसी बहुत सी फ़िल्में देखने को मिलती रही हैं जिनमें जानवर और इंसान के रिश्तों को दिखाया गया. ऐसी हिंदी फिल्मों में ही हाथी मेरे साथी, तेरी मेहरबानियां, बोल राधा बोल और गाय और गौरी जैसे कई नाम हैं. अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्म 'एंटरटेनमेंट' का नाम भी इसी श्रेणी में शामिल हो गया है. लेकिन इंडियन टीवी सीरियल की दुनिया में सही मायने में यह पहली शुरुआत है.

सीरियल में एक 6 साल की बच्ची दर्पण और हाथी के एक छोटे बच्चे गणेशा के बीच एक भाई-बहन का संबंध दिखाया गया है. कहानी में हालात कुछ ऐसे बनते हैं कि एक हथिनी की मौत के बाद वन अधिकारी कार्णिक हथिनी के नवजात अनाथ बच्चे को अपने घर ले आते हैं. उनकी बेटी दर्पण हाथी को अपने साथ पाकर बेहद खुश हो जाती है. वह उसे अपना छोटा भाई मानने लगती है. कार्णिक परिवार के अन्य सदस्य भी हाथी से घुल मिल जाते हैं और उसका पूरा ख्याल रखते हैं.

Advertisement

कुछ ही दिनों में दर्पण और गणेशा में भाई बहन जैसा ऐसा बंधन बन जाता है. लेकिन जब कहानी में एक पात्र विश्वास राव का प्रवेश होता है तो हंसते खेलते इन दो मासूमों की जिंदगी में तूफ़ान सा आने लगता है. 'बंधन' का निर्माण सिद्धार्थ तिवारी कर रहे हैं, जिन्होंने हाल ही में स्टार प्लस के लिए 'महाभारत' सीरियल का भी निर्माण भी किया. सिद्धार्थ बताते हैं कि 'हाथी के साथ शूटिंग करना बेहद मुश्किल काम है. शूटिंग के साथ हमको एनिमल एक्ट के सभी नियमों आदि का बराबर ध्यान रखना पड़ता है .लेकिन मुझे उम्मीद है हमारे सीरियल का नयापन दर्शकों को अच्छा लगेगा.'

सीरियल में दर्पण का किरदार अनन्या अग्रवाल निभा रही है और उसके पिता की भूमिका में अभिनेता आदित्य रेडिज हैं, जो सीरियल में बतौर फारेस्ट रेंजर नजर आ रहे हैं. इनके अलावा सुदेश बेरी विश्वास रॉव के नेगेटिव किरदार में हैं. साथ ही कई बरस पहले दूरदर्शन के सीरियल 'करमचंद' से किटी के रोल में मशहूर रहीं सुष्मिता मुखर्जी भी इस सीरियल में दर्पण की टीचर के रोल में नजर आएंगी. सुष्मिता बताती हैं कि मेरा रोल कुछ कॉमिक रंग में होगा.

'बंधन' की शूटिंग गुजरात के उमरगांव में हो रही है. सिद्धार्थ तिवारी ने अपने 'महाभारत' की शूटिंग भी वहीं की थी. जी टीवी इस सीरियल का प्रसारण सोमवार से शुक्रवार शाम 7 बजे के समय में करेगा. यह देखना दिलचस्प रहेगा कि टीवी पर पहली बार जानवर और इंसान के बंधन की कहानी दर्शकों को कितना पसंद आती है.

Advertisement
Advertisement