ये लो जी. हमेशा की तरह इस वीक भी हम लेटेस्ट टेलीविजन की गपशप लेकर आ गए हैं. छोटे पर्दे के लिए ये हफ्ता काफी मसालेदार रहा. रिद्धिमा पंडित ने शुभमन गिल संग रिलेशनशिप पर चुप्पी तोड़ी है. वहीं यूट्यूबर अरमान मलिक ने धूमधाम से तीसरी शादी रचाई. मंदिरा बेदी ने पहली बार मदरहुड को लेकर बात की है. वहीं शादी के बाद 'देवों के देव महादेव' एक्ट्रेस सोनारिका भदोरिया दूसरे शहर शिफ्ट हो गई हैं.
शुभमन गिल संग रिश्ते पर बोलीं रिद्धिमा
'बहू हमारी रजनीकांत' फेम एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित बीते कुछ दिनों से क्रिकेटर शुभमन गिल से शादी को लेकर चर्चा में हैं. सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा कि 'मैं शुभमन को पर्सनली नहीं जानती हूं. जब उनके साथ मेरी शादी की खबरें उड़ीं तब मैं बहुत हैरान हुई थी. जिस दिन मैं और शुभमन मिलेंगे, इन बातों पर खूब हंसने वाले हैं.'
अरमान मलिक ने धूमधाम से रचाई तीसरी शादी
यूट्यूबर अरमान मलिक के चर्चे दूर-दूर तक होते नजर आते हैं. इस बार अरमान अपनी तीसरी शादी करने को लेकर पॉपुलर हो रहे हैं. दरअसल, अरमान ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो पहली पत्नी से दोबारा शादी करते नजर आ रहे हैं. वहींं उनकी दूसरी पत्नी कृतिका उनपर फूल बरसाती दिख रही हैं. हालांकि, उन्होंने सच में तीसरी बार शादी नहीं की है. अरमान और पायल ने मिलकर एक गाना रिलीज किया है. ये वीडियो इस गाने की शूटिंग के दौरान का है.
ऋतिक के भाई संग रिलेशन में थी एक्ट्रेस
टेलीविजन की पॉपुलर एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित ऋतिक रोशन के कजिन ब्रदर ईशान रोशन संग 10 सालों तक रिलेशनशिप में थीं. पर सालों बाद भी उनका रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच पाया और ब्रेकअप हो गया. सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने ईशान संग रिश्ते पर बात करते हुए कहा- वो इंसान मेरी फैमिली की तरह था और वो हमेशा परिवार की तरह रहेगा. आज भी जरूरत पड़ने पर हम एक-दूसरे के साथ खड़े होंगे.
बेटे के जन्म के बाद डिप्रेशन में थीं मंदिरा
एक्ट्रेस-होस्ट, क्रिकेट कॉमेंटेटर मंदिरा बेदी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. Humans of Bombay को दिए इंटरव्यू में उन्होंने मदरहुड को लेकर बात की. उन्होंने कहा- शादी के बाद मैं बच्चा नहीं चाहती थी. पर 12 साल बाद मुझे लगा कि अब मुझे बेबी करना है, क्योंकि अपनी फैमिली में एक कपल को बेबी के स्ट्रगल करती देख रही थी. पर जब मैं मां बनी, तो अपने बेटे से कनेक्ट नहीं कर पाई. अपनी बॉडी को लेकर रोती रहती थी. उस समय मेरे पति ने मेरा बहुत सपोर्ट किया. फिर मैंने धीरे-धीरे चीजों को वैसे ही अपना लिया.
शादी के बाद कहां गायब हैं टीवी की पार्वती
टीवी के पॉपुलर सीरियल 'देवों के देव महादेव' में एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया ने 18 फरवरी को बॉयफ्रेंड विकास पराशर संग सात फेरे लिए थे. शादी को 4 महीने हो चुके हैं और एक्ट्रेस स्क्रीन से दूर हैं. शादी के बाद सोनारिका दिल्ली शिफ्ट हो चुकी हैं. अभी वो परिवार और अपने ऊपर ध्यान दे रही हैं. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा था कि शादी के बाद उन्होंने कुछ टाइम के लिए काम से किनारा कर लिया है.
चलिए अभी के लिए इतना ही. अगले हफ्ते फिर मिलेंगे.