
एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी अपनी एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने कई हिट शोज में काम किया है. वो पिछली बार एकता कपूर के शो ये है मोहब्बतें में नजर आई थीं. इस शो में दिव्यांका एक साउथ इंडियन फैमिली से बिलॉन्ग करती थी. शो में अभय भार्गव ने दिव्यांका के पिता का रोल निभाया था.
ऑन स्क्रीन पिता को किया बर्थडे विश
दिव्यांका ने सोशल मीडिया पर अभय भार्गव को बर्थडे विश किया है. दिव्यांका ने अभय संग एक खूबसबरत सी फोटो शेयर की है. इसी के साथ एक्ट्रेस ने लिखा-Happy Birthday Pyaare Appy. फोटो में दिव्यांका ब्राइडल ड्रेस पहने दिख रही हैं.
मालूम हो कि शो में भी दिव्यांका की अभय संग बॉन्डिंग को काफी पसंद किया गया था. दोनों बाप-बेटी के रोल में परफेक्ट लगे थे. शो में दिव्यांका के किरदार का नाम इशिता भल्ला था. वहीं अभय विश्वनाथन अय्यर के रोल में थे. शो में करण पटेल भी लीड रोल में थे. उनके किरदार का नाम रमन भल्ला था. सीरियल को काफी प्यार मिला. शो 6 साल तक चला था.

दिव्यांका के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी डेब्यू कर लिया है. वो एकता कपूर की वेब सीरीज कोल्ड लस्सी और चिकन मसाला में नजर आई थीं. इस सीरीज में राजीव खंडेलवाल भी लीड रोल में थे. वेब सीरीज को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.
दिव्यांका त्रिपाठी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. वो लगातार फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. पति विवेक संग दिव्यांका स्पेशल टाइम स्पेंड कर रही हैं.