टीवी सीरियल 'ये उन दिनों की बात है' में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. अपनी ताया जी और ताईजी की बात मान कर नैना ने पहले ही समीर से दूरी बना ली थी और शरद के साथ शादी करने की हामी भर दी थी. मगर अब ये रिश्ता भी अपने मकाम तक पहुंचने से पहले ही डगमगाता नजर आ रहा है.
अपने ताया जी और ताई जी की इच्छा अनुसार नैना शरद के साथ अपने रिश्ते को आगे बढ़ाया. रोका सेरेमनी हो चुकी है और सगाई समारोह की तैयारियां हो रही हैं. मगर अब यहां से फिर सीरियल में नया ट्विस्ट आने वाला है. दरअसल पैसे के लेनदेन को लेकर तायाजी और शरद के बीच कुछ झगड़ा हो जाता है.
भोजपुरी फिल्म में कॉमेडी करेंगे बिहार के IAS अधिकारी
शरद कुछ ऐसी चीज की मांग करता है जिसे अग्रवाल परिवार देने में नाकाबिल साबित होता है. इस बात पर शरद नैना के ताया जी पर तीखा रुख जताता है. शरद के इस रुख से नैना आहत हो जाती है और वो सगाई तोड़ कर सभी को चौंका देती है.
नागिन 3 शीर्ष पर बरकरार, तारक मेहता इस पायदान पर
वहीं दूसरी तरफ समीर, नैना को ईर्ष्या में लाने के लिए सुनैना के साथ रोमांस जताने की कोशिश कर रहे हैं. समीर और नेना के बीच की केमिस्ट्री और नोंक-झोंक इस शो का मुख्य आधार है. दोनों के रोमांस को दर्शक काफी पसंद करते हैं. इसमें 90 के दशक की झलक मिलती है. टीवी शो की टीआरपी लगातार बढ़ रही है.