कपिल शर्मा के शो में आने वाले एपिसोड में टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा अपनी बहन अनाम मिर्जा के साथ मेहमान बनकर आने वाली हैं. शो की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. इस एपिसोड में सानिया मिर्जा ने कई दिलचस्प किस्से सुनाए. इनमें से वाकया ये था कि बचपन से लोग सानिया मिर्जा को दिया मिर्जा का रिश्तेदार समझते हैं. इस किस्से की शुरुआत हुई कपिल शर्मा के सवाल से, जब शो में उन्होंने सानिया से पूछ लिया कि क्या आप दीया मिर्जा की रिश्तेदार हैं?
इस सवाल पर ही सानिया ने बचपन के कई किस्से सुनाए. सानिया बोलीं, "यह सवाल मुझसे हर कोई करता है, लेकिन सभी को बता दूं कि दीया मिर्जा स्कूल में मेरी सीनियर थीं. वो मेरी रिश्तेदार नहीं हैं. " सानिया मिर्जा ने बताया एक बार जब दीया ने मिस एशिया पैसिफिक का खिताब जीता था. उस दौरान ही मेरी एंट्री टेनिस में हुई थी. उस वक्त मेरे घर एक आंटी आईं और मां से बोलीं, आपके दोनों बच्चे बहुत अच्छा कर रहे हैं. मेरी मां ने सोचा कि वह मेरे बारे में बात कर रही हैं. लेकिन बाद में पता चला वो मेरे और दीया मिर्जा के बारे में बात कर रही थीं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
सानिया ने बताया मेरे घर आईं आंटी को लगा दीया हमारे परिवार का ही हिस्सा हैं. तब मेरी मां ने उन्हें बताया हमारे सरनेम मिलते हैं, लेकिन हमारे परिवार का आपस में कोई ताल्लुक नहीं है. बता दें कपिल शर्मा के शो पर पहले भी सानिया मिर्जा कई बार आ चुकी हैं. इस बार उनकी एंट्री बहन के साथ शो में हुई है. इस शो का प्रसारण आने वाले शनिवार के दिन किया जा सकता है.