बिग बॉस ओटीटी में खूब हंगामा देखने को मिल रहा है. शो में एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल भी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. फिलहाल उनका शो में कोई कनेक्शन नहीं है. उन्हें काफी पसंद किया जा रहा है. हालांकि, कुछ फैंस को लगता है कि शो में दिव्या अग्रवाल के साथ पक्षपात हो रहा है. अक्सर सोशल मीडिया पर फैंस ट्वीट करते रहते हैं. अब दिव्या के बॉयफ्रेंड वरुण सूद ने इस पर रिएक्ट किया है.
क्या बोले वरुण सूद?
India.com से बातचीत में दिव्या के बारे में बात करते हुए वरुण ने कहा कि उन्हें लगता है कि दिव्या को दूसरे कंटेस्टेंट्स साइडलाइन कर रहे हैं. दिव्या को अलग-थलग किया जा रहा है क्योंकि वे जानते हैं कि दिव्या एक मजबूत कंटेस्टेंट है. वरुण ने कहा- ''मुझे लगता है कि लोगों के लिए एक स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट को अलग-थलग करना बहुत नॉर्मल है. ऐसा कुछ समय से होता आ रहा है. लोग उसकी पीठ पीछे बकवास कर रहे हैं और उसके बारे में बात कर रहे हैं क्योंकि वे सभी जानते हैं कि दिव्या मजबूत हैं और एक ऐसे बैकग्राउंड से आई है जहां उन्होंने इस शो से मिलता जुलता एक शो जीता है. लोग अब उनसे डरे हुए हैं जो साफ नजर आ रहा है. ठीक है. ये एक खेल है.''
Bigg Boss OTT: सिद्धार्थ की यादों के साथ बिग बॉस वीकेंड की शुरुआत, एमोशनल हुए करण जौहर
ब्रैड पिट से शादी के बाद बच्चों और परिवार की सुरक्षा का लगता था डर, बोलीं एंजेलिना जोली
वरुण ने आगे कहा कि दिव्या ने कोई कनेक्शन नहीं होने के बावजूद शो में अच्छी तरह से सर्वाइव किया है. वरुण ने कहा- “दिव्या ने इसे लेकर प्लानिंग नहीं बनाई थी, लेकिन मुझे लगता है कि उन्होंने इसे खूबसूरती से अपनाया है. वो अकेले खेल खेल रही हैं. दो हफ्ते हो गए हैं कि घर में उनका कोई कनेक्शन नहीं है. वो अभी भी सर्वाइव कर रही हैं और वोटों से आगे चल रही है. इसलिए उनकी जर्नी सराहनीय है.
बता दें कि शो से भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह और पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा की जोड़ी एविक्ट हो गई है.