scorecardresearch
 

उर्फी जावेद ने खुद बनाई अपनी यह पिंक ड्रेस, फैंस बोले- लेडी सब्यासाची

उर्फी जावेद आए दिन अपने अतरंगे कपड़े के लिए उर्फी ट्रोल हो जाती हैं. लेकिन इस बार फैंस उर्फी की तारीफ करते नजर आ रहे हैं आखिर उन्होंने अपने हाथों से शानदार ड्रेस बनाई है.

Advertisement
X
खुद बनाई उर्फी ने अपनी यह पिंक ड्रेस, फैंस बोले- लेडी सब्यासाची
खुद बनाई उर्फी ने अपनी यह पिंक ड्रेस, फैंस बोले- लेडी सब्यासाची
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अपने हाथों से सिली ड्रेस
  • फैंस कर रहे तारीफ

बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट उर्फी ने बिग बॉस में अच्छा प्रर्दशन किया उनकी फैन फॉलोइंग भी बनी तो कई फैंस उनसे नाराज भी हुए. बिगबॉस के अलावा उर्फी टीवी सीरियल में भी काम कर चुकी हैं. एक्टिंग का टेलेंट तो है ही लेकिन अब उर्फी का एक और टेलेंट सामने आया है. हाल ही में उर्फी द्वारा शेयर की गई रील में देखा की उर्फी सिलाई कढ़ाई में भी माहिर हैं.

उर्फी जावेद का अकसर उनके कपड़ों को लेकर मजाक उड़ाया जाता है. लेकिन फिर भी पूरे कॉनफीडेंस के साथ उर्फी हर बार अलग अलग ड्रेसेस के साथ सामने आती रही हैं. उर्फी की फैन फॉलोइंग उनके कपड़ो को लेकर भी बढ़ी हैं. लेटेस्ट उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम पर रील शेयर की हैं जिसमें उन्होंने कपड़े कॉपी नहीं किए, ना ही किसी डिजाइनर से बनवाए ब्लकि यह ड्रेस उन्होंने खुद अपने हाथों से सिलकर बनाई है.

शादी के बाद Katrina Kaif की पहली रसोई, ससुराल वालों को बनाकर खि‍लाया हलवा 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Urrfii (@urf7i)

 

फिल्मफेयर के लिए सिली थी ड्रेस

उर्फी ने यह ड्रेस फिल्मफेयर के लिए बनाई थी. पोस्ट के साथ कैपशन में उर्फी ने लिखा मैंने यह ड्रेस फिल्मफेयर मिडल ईस्ट के लिए सिली थी लेकिन आखिर में मैंने ब्लैक गाउन पहना.  फैंस से पूछते हुए उर्फी ने लिखा आपको क्या लगता हैं यह ड्रेस रेड कार्पेट के लिए सही रहेगी.

Advertisement

उर्फी जावेद

उर्फी जावेद

उर्फी जावेद

फैन ने कहा लेडी सब्यासाची

उर्फी अकसर ट्रोल होती हैं लेकिन इस ड्रेस के लिए उर्फी की तारीफ हो रही है. उर्फी की पोस्ट पर इस ड्रेस को लेकर फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं. स्टनिंग, खूबसूरत, गॉरजियस जैसे कई कमेंट उर्फी को मिल रहे हैं. एक फैन ने तो उर्फी का टेलेंट देखकर उनको रॉय भी दी कि आप यह ड्रेस ब्लू कलर में भी बना सकती हैं वह आपके उपर ज्यादा खिलेगा. साथ ही उर्फी को लेडी सब्यासाची कमेंट भी मिला.


 

Advertisement
Advertisement