scorecardresearch
 

'बोल्ड सीन्स करने को किया मजबूर, घर पर प्रोड्यसूर्स ने भेजे गुंडे', उर्फी जावेद का छलका दर्द, बोलीं- रातोंरात शो से किया रिप्लेस

उर्फी जावेद ने साल 2016 में टीवी शोज से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. अपनी जर्नी के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस बोलीं- मेरी जर्नी बहुत ज्यादा मुश्किल थी. मुंबई में कितनी परेशानियां सहनी पड़ी हैं. कैसे सर्वाइव किया, मुझे ही पता है. लेकिन मुश्किलों के बिना सक्सेस एन्जॉय करने का मजा नहीं आता है.

Advertisement
X
उर्फी जावेद
उर्फी जावेद

उर्फी जावेद आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उर्फी ने एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में अपने सिजलिंग लुक्स से एक खास पहचान बना ली है. उर्फी को उनके कपड़ों की वजह से काफी ट्रोल भी किया जाता है. लेकिन एक्ट्रेस बचपन से ही बोल्ड आउटफिट्स पहनना पसंद करती हैं. 

उर्फी को पसंद हैं बोल्ड आउटफिट्स 

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में उर्फी जावेद ने कहा- मैंने बचपन से ये डिसाइड किया था. मुझे ऐसे कपड़े पहनना पसंद है, जो भीड़ में मुझे लोगों से अलग दिखाते हैं. मैं बोल्ड हूं और वो मेरे कपड़ों में भी नजर आना चाहिए. आप कार्डी बी को सलवार सूट और साड़ी पहने हुए देखने की कल्पना नहीं कर सकते हैं. लोग अपनी पर्सनैलिटी के हिसाब से कपड़े पहनते हैं. 

उर्फी जावेद ने साल 2016 में टीवी शोज से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. अपनी जर्नी के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस बोलीं- मेरी जर्नी बहुत ज्यादा मुश्किल थी. मुंबई में कितनी परेशानियां सहनी पड़ी हैं. कैसे सर्वाइव किया, मुझे ही पता है. लेकिन मुश्किलों के बिना सक्सेस एन्जॉय करने का मजा नहीं आता है. मेरी स्ट्रगलर वाली जिंदगी थी. लोग बहुत एडवांटेज लेने की कोशिश करते थे. 

Advertisement

उर्फी को जब शो से किया गया रिप्लेस
मुश्किल दिनों को याद करते हुए उर्फी जावेद ने कहा- टीवी शो पर बिना कुछ बताए मुझे कहा गया कि कल से आपको नहीं आना है. हम आपको रिप्लेस कर रहे हैं. मैं तो परेशान हो जाती थी. मैं एक माइथो शो कर रही थी. मैं सेट पर सुबह 5.30 बजे पहुंच गई. 

शो के क्रिएटिव प्रोड्यूसर्स ने मेरी इंस्टाग्राम प्रोफाइल देखी, जो काफी बोल्ड थी. माइथोलॉजी शो के दैरान मैं अपने रूम में करीब 6-7 घंटा बैठी रही. कोई मेरे रूम में नहीं आया और जब मैंने उनसे पूछा तो उन्होंने कहा कि उन लोगों ने मुझे रिप्लेस कर दिया. शायद उन लोगों को मेरी इंस्टाग्राम प्रोफाइल देखकर लगा कि मैं माइथो शो के लिए फिट नहीं हूं. 

जब उर्फी के घर भेजे गए गुंडे

उर्फी जावेद ने एक डरावने पल को याद करते हुए बताया कि उन्हें एक वेब सीरीज के लिए बोल्ड सीन करने के लिए कहा गया. उर्फी ने कहा- मुझे पहले नहीं बताया गया था कि सीरीज में बोल्ड सीन्स भी हैं. लेकिन जब मैं सेट पर पहुंची, तो वो लोग मुझे बोल्ड सीन करने के लिए फोर्स कर रहे थे. वो मुझसे कह रहे थे कि मैंने कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है. उन्हें पता था कि मेरे आगे पीछे कोई नहीं है. अंत में मैंने वो वेब सीरीज की ही नहीं. 

Advertisement

उर्फी ने अपना दर्द बयां करते हुए आगे कहा- मैंने झेला जो भी मेरे साथ हुआ, लेकिन चौथे दिन मैं सेट पर नहीं गई. उन्होंने मेरे घर पर गुंडे भेज दिए. मेरी रूममेट ने मुझे बताया कि कुछ लोग मुझे ढूंढ रहे हैं. मैं डर गई थी. डर लगता है, लेकिन क्या करें, डर से जीना थोड़ी छोड़ देंगे यार. आपको अपने डर का सामना करना पड़ता है. 

 

Advertisement
Advertisement