
उर्फी जावेद का जलवा दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है. एक्ट्रेस अपनी अदाओं से लोगों को दिवाना बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. उर्फी अब तक अपने अतरंगी फैशन की वजह से सुर्खियों में रहती ही थीं, लेकिन फिलहाल वो एक नई वजह से चर्चा में आई हैं. जी हां, उर्फी का नया गाना जो रिलीज हो गया है. पहली बार ऐसा होगा कि उर्फी को इस गाने के लिए सिर्फ और सिर्फ प्यार ही मिल रहा है.
उर्फी का रीमेक तड़का
उर्फी जावेद का एक नया गाना रिलीज हुआ है. जिसे लेकर हमने आपको कल भी जानकारी दी थी. उर्फी दो दिन से जिस मजबूरी की बात कर रही थीं. वो आज फैंस के सामने आ गई है. जीनत अमान के एवरग्रीन गाने हाय हाय ये मजबूरी को रिमिक्स किया गया है. इस गाने में उर्फी ने अपने ग्लैमर का जबरदस्त तड़का मारा है. उर्फी का लुक, डांस, एक्सप्रेशन सब एकदम पर्फेक्ट लग रहा है. सही मायनों में उर्फी इस गाने से लोगों के दिलों पर छा गई हैं.

फैंस ने बांधे तारीफों के पुल
ऐसा शायद पहली बार होगा कि उर्फी को किसी ने ट्रोल नहीं किया बल्कि तारीफ ही की है. उर्फी इस गाने में इतनी जबरदस्त लगी हैं कि जिस किसी ने भी इस गाने को देखा उनका दिवाना हो गया. यूजर्स उर्फी का कम्पैरिजन स्टार किड्स से कर रहे हैं. एक यजूर ने लिखा- उर्फी के एक्सप्रेशन किसी भी स्टार किड्स से हजार गुना बेहतर है. वहीं एक दूसरे यूजर ने कहा - उर्फी ने मार डाला. वहीं एक फैन ने कहा- उर्फी ने इस गाने को पर्फेक्ट लेवल पर पहुंचा दिया. उर्फी की तारीफ में लोग कमेंट की भरमार कर रहे हैं.
उर्फी ने खुद को डेडिकेट किया गाना
अपने इंस्टाग्राम पेज पर इस गाने को शेयर करते हुए उर्फी ने कैप्शन में लिखा- 'इस गाने के साथ उर्फी डे सेलिब्रेट कर रही हूं.' गाने में उर्फी ने तकरीबन 4 अलग अलग लुक लिए हैं. हर एक लुक में एक्ट्रेस कहर ही बरपा रही हैं. उर्फी जीनत अमान को अपना आदर्श मानती हैं. उनकी बड़ी फैन हैं. कई दिनों से वे उनकी फोटोज को भी अपनी स्टोरी में अपडेट कर रही थीं.
हाय हाय ये मजबूरी गाने के रीमेक को श्रूति राणे ने गाया है. इसका म्यूजिक गौरव दासगुप्ता ने दिया है वहीं इसे लिखा राजेश मंथन ने है. सॉन्ग सारेगामापा के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. कुछ ही घंटो में इस गाने को 60 हजार से भी ज्यादा लोगों ने देख लिया है. असल में ये गाना 70 के दशक में आई फिल्म 'रोटी कपड़ा और मकान' का है. इसमें मनोज कुमार और जीनत अमान नजर आए थे. उस समय इस गाने ने जमकर सुर्खियां बटोरी थीं और आज भी इस गाने को खूब पसंद किया जाता है.