scorecardresearch
 

Urfi Javed ने शेयर किया नाचते हुए वीडियो, यूजर्स बोले- कोई पागलखाने छोड़कर आओ प्लीज

उर्फी जावेद को गुरूवार को अपनी बहन के साथ देखा गया था. यहां वह ब्लू कट आउट पैंट और व्हाइट क्रॉप टॉप पहने नजर आई थीं. अब इसी आउटफिट में उर्फी ने खुद अपना वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उर्फी मस्तीभरे अंदाज में नाचती और जीभ चिढ़ाती नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
उर्फी जावेद
उर्फी जावेद
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उर्फी ने शेयर किया वीडियो
  • यूजर्स ने बताया पागल
  • कट आउट पैंट में दिखीं उर्फी

उर्फी जावेद पैपराजी की फेवरेट हैं. मुंबई एयरपोर्ट हो या फिर शहर की सड़कें, उर्फी को पैपराजी कहीं भी ढूंढ लेती है. इसके अलावा इंस्टाग्राम पर भी उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. उर्फी जावेद की फोटो और वीडियो इंस्टाग्राम पर छाई रहती हैं. अब एक बार फिर उर्फी मस्तीभरे अंदाज में नजर आई हैं. 

उर्फी ने शेयर किया वीडियो

उर्फी को गुरूवार को अपनी बहन के साथ देखा गया था. यहां वह ब्लू कट आउट पैंट और व्हाइट क्रॉप टॉप पहने नजर आई थीं. अब इसी आउटफिट में उर्फी ने खुद अपना वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उर्फी मस्तीभरे अंदाज में नाचती और जीभ चिढ़ाती नजर आ रही हैं. साथ ही वह फोटोज के लिए पोज भी करती हैं.

वीडियो में उर्फी जावेद ने स्टाइलिश अंदाज दो चोटियां बनाई हुई हैं. उन्होंने अपने फैंस को मॉर्निंग विश करते हुए बताया उन्होंने अपना मेकअप खुद किया है. इस वीडियो को उनके फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया, 'क्या यह आपका बेस्ट है?' इसपर उर्फी ने जवाब दिया, 'मेरा बेस्ट अभी आना बाकी है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'क्यूटी'. तीसरे ने उर्फी को कूल बताया.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

 

यूजर्स ने बताया पागल

हालांकि उर्फी जावेद के पीछे ट्रोल्स भी लग गए हैं. एक और यूजर ने कमेंट किया, 'पागल हो गई है ये.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'प्लीज कोई इसे पागलखाने छोड़कर आओ प्लीज मेरा नम्र निवेदन है.' एक और यूजर ने लिखा, 'यार ये कितनी फटीचर दिखती है.' एक यूजर बोला, 'लाज शरम तो कुछ है नहीं.'

उर्फी जावेद को बिग बॉस ओटीटी से पहचान आई थी. इसके अलावा उन्हें कुछ फेमस टीवी सीरियल जैसे मेरी दुर्गा, बेपनाह और बड़े भैया की दुल्हनिया, चंद्र नंदिनी, कसौटी जिंदगी की 2 और ऐ मेरे हमसफर में देखा जा चुका है.

Advertisement
Advertisement