scorecardresearch
 

सलवार सूट में Uorfi Javed का 'संस्कारी' वीडियो! भजन सुनकर हेटर्स भी करने लगे तारीफ

उर्फी जावेद ने फैंस को गणेश चतुर्थी की बधाई दी है. उन्होंने इंस्टा पर नई पोस्ट शेयर की है. इसमें वे सलवार सूट और दुपट्टा ओढ़े नजर आ रही हैं. वीडियो में उर्फी संस्कृत में गणेश भगवान का गाना गाती दिख रही हैं. उर्फी गाने के हर सुर और लिरिक्स को पकड़ने की पूरी कोशिश कर रही हैं.  

Advertisement
X
उर्फी जावेद
उर्फी जावेद

सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद को ग्लैमर का तड़का लगाते हुए तो आपन खूब देखा होगा. मगर क्या आपने उर्फी जावेद का सिंगिंग टैलेंट देखा है? नहीं ना. हमने भी ग्लैमर गर्ल का ये टैलेंट नहीं देखा था. शायद किसी को ये बात मालूम नहीं थी. अपने नए हुनर से वाकिफ कराते हुए उर्फी ने फैंस को गणेश चतुर्थी की बधाई दी है.

उर्फी सूट सलवार में दिखीं
उर्फी जावेद ने इंस्टा पर नई पोस्ट शेयर की है. इसमें उर्फी अतरंगी आउटफिट में नहीं बल्कि सलवार सूट और दुपट्टा ओढ़े नजर आ रही हैं. वीडियो देख फैंस को कई बार हैरानी हुई है. पहला तो उर्फी को एथनिक लुक में देख लोग सरप्राइज्ड हुए. दूसरा शॉक यूजर्स को तब लगा जब उन्होंने इंटरनेट सेंसेशन उर्फी को संस्कृत में गणेश भगवान का गाना गाते हुए सुना. इस सिंगिंग वीडियो को शेयर करते हुए उर्फी ने मस्त कैप्शन लिखा.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

उर्फी जावेद ने गाया गणेश भजन
वे लिखती हैं- गणपति बप्पा मोरया. ये मेरा इंडियन आइडल का ऑडिशन नहीं है. किसी को भी जज बनना है तो वो कोर्ट जाए. मैं गाना नहीं गा सकती और ये बात मुझे पता है. वायरल वीडियो में उर्फी जावेद सिंगर शंकर महादेवन के पॉपुलर गणेश भजन श्री गणेशाय धीमही को गा रही हैं. रील वीडियो में शंकर महादेवन का गाना चल रहा है और पीछे से उर्फी जावेद की गाना गाते हुए आवाज आ रही है. वो गाने के हर सुर और अल्फाज को पकड़ने की पूरी कोशिश करती दिख रही हैं.  

Advertisement

उर्फी की हो रही तारीफ
उर्फी जावेद हाथ जोड़कर गाने के कोरस को गाती दिखीं. उर्फी जिस तरह संस्कृत के शब्दों को फ्लूएंसी के साथ गा रही हैं उसकी लोग तारीफ कर रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स उर्फी की बस तारीफ ही कर रहे हैं. उर्फी जावेद पर लोग प्राउड जता रहे हैं. लोग उर्फी के वीडियो को अद्भुत बोल रहे हैं. हेटर्स भी ये वीडियो देख उर्फी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

सबसे ज्यादा ध्यान उर्फी जावेद की ड्रेस खींच रही है. उनके पहनावे की सराहना लोग कर रह हैं. शख्स लिखता है- फुल ड्रेस है इसलिए सुंदर लग रही हो. दूसरे ने लिखा- आउटफिट सुंदर  है.  प्रीटी लग रही हो. ये तो बात हुई सोशल मीडिया यूजर्स की, आपको कैसा लगा उर्फी जावेद का  सिंगिंग टैलेंट?


 

Advertisement
Advertisement