तुनिशा शर्मा की फैमिली और उनके करीबी दोस्त एक्ट्रेस की मौत के सदमे से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. इतनी जिंदादिल एक्ट्रेस के सुसाइड करने से हर किसी का दिल भारी है और आंखें नम हैं. तुनिशा की मौत से टीवी एक्टर शिविन नारंग को भी गहरा सदमा लगा है. उन्होंने एक्ट्रेस को याद किया है.
तुनिशा की मौत से दुखी हैं शिविन
शिविन नारंग ने बताया कि जिस दिन तुनिशा शर्मा ने सुसाइड करके मौत को गले लगाया उसी दिन वो उनके साथ एक म्यूजिक वीडियो शूट करने वाले थे. तुनिशा के बारे में ई टाइम्स संग बातचीत में शिविन ने कहा- मुझे अभी भी इस बात पर यकीन नहीं हो रहा है कि तुनिशा अब नहीं रहीं. तुनिशा और मैं मुंबई में 23 और 24 दिसंबर को म्यूजिक वीडियो शूट करने वाले थे.
शिविन ने कहा- लंबे समय बाद एक दूसरे संग काम करने को लेकर हम दोनों एक्साइटेड थे. जरा सोचकर देखिए जिस दिन ये हादसा हुआ, उसी दिन हम अपना म्यूजिक वीडियो शूट करने वाले थे. हालांकि, मुझे शूटिंग शुरू होने से एक हफ्ते पहले पता चला था कि तुनिशा को कुछ हेल्थ इश्यूज हो रहे हैं और शूट पोस्टपोन करना होगा. काश हमने उस दिन शूट किया होता, तो मैं उसकी मानसिक स्थिति को समझ पाता और उसकी मदद कर पाता.
तुनिशा की मां संग भी है शिविन का अच्छा बॉन्ड
शिविन नारंग और तुनिशा ने टीवी शो इंटरनेट वाला लव में साथ काम किया था. तभी से दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त थे. तुनिशा के बारे में बात करते हुए शिविन ने कहा- तुनिशा संग पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों रिश्ते काफी अच्छे रहे. उस समय 16 साल की छोटी उम्र में भी वो काम में बहुत परफेक्ट थी और बहुत प्रोफेशनल थी. हम लोग साथ में बहुत मस्ती करते थे. तुनिशा की मां हर दिन हमारे लिए खाना बनाती थीं और हम साथ में ही लंच करते थे. तुनिशा की मां के साथ भी मेरा काफी अच्छा बॉन्ड है. शो खत्म होने के बाद भी हम कनेक्टेड रहते थे.
शिविन ने बताया कि तुनिशा को एंग्जाइटी इश्यूज थे. उन्होंने कहा कि एक बार वो तुनिशा को डॉक्टर के पास भी लेकर गए थे. लॉकडाउन के दौरान मैंने उससे इस बारे में बात भी की थी, तब उसने कहा था कि वो ठीक है अब.