scorecardresearch
 

Bigg Boss 15: फराह खान को करण कुंद्रा में दिखती हैं विनर क्वालिटीज, बताया कौन हैं टॉप 5 कंटेस्टेंट्स

फराह खान ने शो में एंट्री करके सबसे पहले तो सभी कंटेस्टेंट्स को उन्हें 1 से 15 में रैंकिंग करने के लिए कहा. रैंकिंग में ज्यादातर घरवालों ने खुद को पहले नंबर पर रखा. लेकिन इससे फराह सहमत नहीं दिखीं. उन्होंने कहा कि वो खुद ही सभी को उनकी परफॉर्मेंस के हिसाब से रैंक देंगी. फराह ने पहले नंबर पर करण कुंद्रा को रखा.

Advertisement
X
फराह खान
फराह खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फराह खान ने बिग बॉस में मचाया धमाल
  • करण कुंद्रा को नंबर 1 कंटेस्टेंट मानती हैं फराह
  • फराह ने बताए शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स

बिग बॉस 15 में बीते दिन वीकेंड का वार एपिसोड काफी धमाकेदार रहा. शो में बप्पी लहरी और फराह खान ने एंट्री की और अपने खास अंदाज से शो में समा भी बांधा. फराह खान ने हर बार की तरह इस बार भी बिग बॉस 15 के घर में जाकर कंटेस्टेंट्स से बात की और उन्हें उनके गेम प्लान को लेकर आईना दिखाया. फराह ने यह भी बताया कि उनके हिसाब से शो का नंबर वन कंटेस्टेंट कौन है. 

फराह खान को करण कुंद्रा में दिखतीं विनर क्वालिटीज
फराह खान ने शो में एंट्री करके सबसे पहले तो सभी कंटेस्टेंट्स को उन्हें 1 से 15 में रैंकिंग करने के लिए कहा. रैंकिंग में ज्यादातर घरवालों ने खुद को पहले नंबर पर रखा. लेकिन इससे फराह सहमत नहीं दिखीं. उन्होंने कहा कि वो खुद ही सभी को उनकी परफॉर्मेंस के हिसाब से रैंक देंगी. फराह ने पहले नंबर पर करण कुंद्रा को रखा. फराह ने इसी के साथ यह भी बताया कि गेम में सबसे अच्छा करण कर रहे हैं और उनमें शो का विनर बनने की सारी क्वालिटीज हैं. 

BB15 में बढ़ेगा एंटरटेनमेंट का डोज, वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर एंट्री करेंगे राकेश बापट-अनुषा दांडेकर? 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karan Kundrra (@kkundrra)

ये हैं फराह के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स
इसके बाद फराह खान ने दूसरे नंबर पर तेजस्वी प्रकाश को रखा. फराह ने इसी के साथ कहा कि वो बहुत ज्यादा सरप्राइज हैं तेजस्वी को इतना शानदार खेलते हुए देखकर. उन्होंने कहा कि तेजस्वी बहुत ज्यादा एंटरटेनिंग हैं और वो बिना बात के रोती नहीं हैं और ना लड़ाइयां करती हैं. इसके बाद नंबर 3 पर फराह ने विशाल को रखा और उसकी वजह भी बताई. फराह ने कहा कि जब विशाल शो में आए थे तो उन्हें कोई नहीं जानता था, लेकिन अब हर कोई जानता है. 

Advertisement

 

Bigg Boss 15 के जंगल में होगी Bappi Lahiri की एंट्री, कंटेस्टेंट्स संग मनाएंगे करियर की गोल्डन जुबली

शमिता शेट्टी से फराह को उम्मीदें

शमिता शेट्टी जो खुद को नंबर वन पर मान रही थीं, उन्हें फराह ने नंबर चार की पोज‍िशन दी. उन्होंने यह भी कहा कि वो शमिता शेट्टी से बहुत ज्यादा एक्सपेक्ट करती हैं, क्योंकि वो इससे पहले भी बिग बॉस कर चुकीं हैं. फराह ने कहा कि वो शमिता की परफॉर्मेंस नंबर वन कंटेस्टेंट्स के रूप में देखना चाहती हैं. इसके बाद नंबर 5 पोज‍िशन फराह ने प्रतीक सहजपाल को दी. फराह ने कहा कि प्रतीक कुछ तो करते ही हैं शो में इसलिए वो उन्हें टॉप 5 में देखती हैं. 

हालांकि, फराह खान के जाने के बाद सभी कंटेस्टेंट्स अपने गेम प्लान के बारे में बात करते हुए नजर आए. अब देखने वाली बात होगी की कंटेस्टेंट्स नबंर वन की पोज‍िशन पाने के लिए अपने गेम में क्या बदलाव करते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement