पिछले साल जून के महीने में कपिल शर्मा का पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' जरूर ऑफ एयर हो गया हो, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होने वाला है. कपिल शर्मा के फैन्स के लिए खुशखबरी है. पिछले कुछ दिनों से चर्चा थी कि कपिल शर्मा का शो ऑफ एयर होने वाला है, क्योंकि कॉमेडियन जून और जुलाई के महीने में विदेश टूर पर जा रहे हैं. वह वहां लाइव परफॉर्मे करेंगे. अब खबर आ रही है कि शो ऑफ एयर नहीं होगा.
सूत्र ने दी जानकारी
सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक टीम ने बताया, "शो ऑफ एयर होने जा रहा है, ऐसी कोई बात नहीं है. यह मात्र अफवाह है. शो इस तरह अचानक ऑफ एयर नहीं होगा. अभी तक शो ऑफ एयर करने की कोई प्लानिंग नहीं है. हम जिस तरह शूट करते हैं, उसी तरह शूटिंग कर रहे हैं. बल्कि हमारे शूट्स अप्रैल के अंत तक लाइन्डअप हो रखे हैं."
क्या फिर से ऑफ एयर होने जा रहा 'The Kapil Sharma Show'? ये है वजह
सूत्र ने आगे कहा कि ऐसा भी नहीं कि शो कुछ समय के लिए बंद नहीं किया जा सकता. हो सकता है कि जून के महीने में इसपर ब्रेक लगाया जाए, क्योंकि कपिल शर्मा यूएस और कनाडा टूर पर रहेंगे और वहां बिजी होंगे. हालांकि, इस समय टीम कोशिश में जुटी है कि उस दौरान के लिए इतने एपिसोड्स तैयार कर लिए जाएं, जिससे वह प्रसारित हो सकें. टीम इस समय एपिसोड्स का बैंक बनाने में लगी हुई है.
सूत्र ने आगे कहा कि कपिल शर्मा के शो की कास्ट जब टूर पर होगी तो उस दौरान यह बैंक में रखे गए एपिसोड्स को प्रसारित किया जाएगा. जून के महीने में शो कुछ समय के लिए ब्रेक भी ले सकता है. कपिल शर्मा को भी सीजन के बीच में छोटे ब्रेक लेना पसंद है. हालांकि, अभी तक कुछ भी पुख़्ता नहीं हो पाया है. बता दें कि पिछले साल कपिल शर्मा ने जनवरी के महीने में पत्नी गिन्नी चतरथ की प्रेग्नेंसी पर ब्रेक लिया था. वह दूसरी बार पिता बने थे. परिवार के साथ टाइम स्पेंड करना चाहते थे, इसलिए शो पर ब्रेक लगाए गए थे.