scorecardresearch
 

द कपिल शर्मा शो: नीतू कपूर के साथ कृष्णा अभिषेक, बोले- इससे पहले कभी नहीं मिला

कृष्णा अभिषेक ने नीतू कपूर के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा- आप सभी जानते हैं कि मैं फिल्मी बैकग्राउंड से आता हूं और बचपन से ही स्टार्स से मिल रहा हूं. लेकिन कभी भी नीतू कपूर से नहीं मिल पाया.

Advertisement
X
नीतू-कृष्णा अभिषेक
नीतू-कृष्णा अभिषेक
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कपिल शर्मा शो में स्टार्स की मस्ती
  • नीतू कपूर शो में आएंगी नजर
  • कृष्णा अभिषेक ने शेयर की फोटोज

द कपिल शर्मा शो एक बार फिर फैंस को एंटरटेन कर रहा है. इस बार के सीजन में कपिल और उनकी टीम धमाल मचा रही हैं. शो के शुरुआती हफ्ते में अक्षय कुमार और अजय देवगन नजर आए. अब आने वाले एपिसोड में एक्ट्रेस नीतू कपूर नजर आएंगी. कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने इसे कंफर्म किया है. इसी के साथ उन्होंने नीतू कपूर संग फोटोज भी शेयर की हैं. 
 
कृष्णा अभिषेक ने लिखी ये पोस्ट
कृष्णा अभिषेक ने नीतू कपूर के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा- आप सभी जानते हैं कि मैं फिल्मी बैकग्राउंड से आता हूं और बचपन से ही स्टार्स से मिल रहा हूं. लेकिन कभी भी नीतू कपूर से नहीं मिल पाया. क्या ग्रेस है, क्या स्टाइल है. बहुत पॉजिटिविटी. आप से मिलकर अच्छा लगा मैम और आपके साथ परफॉर्म कर आभारी हूं. आपके साथ ऋषि जी को बहुत मिस किया. बहुत सारा प्यार.


ब्लू बिकिनी में सनी लियोनी की पानी में मस्ती, मालदीव में कर रहीं एन्जॉय
 

Bigg Boss: राकेश से लड़ाई के बाद Shamita Shetty का ब्रेकडाउन, बाथरूम में लॉक होकर फूट-फूटकर रोईं, बोलीं- नहीं खेलना गेम

फोटो कृष्णा अभिषेक अमिताभ बच्चन के गेटअप में नजर आ रहे हैं. वहीं नीतू कपूर रिप्ड जीन्स, ग्रीन टॉप और ब्लैक ब्लेजर पहने दिखीं. नीतू कपूर काफी खूबसूरत नजर आईं. दोनों स्टार्स मोमेंट को एंजॉय करते दिख रहे थे.
 
नीतू कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो नीतू अपने जमाने की हिट हीरोइन हैं. एक्टर ऋषि कपूर से शादी के बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली थी. हालांकि अब वो फिर से फिल्मों में काम कर रही हैं. वो फिल्म जुग जुग जियो में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में वरुण धवन, अनिल कपूर जैसे स्टार्स हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement