द कपिल शर्मा शो में बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अथिया शेट्टी अपनी फिल्म मोतीचूर चकनाचूर का प्रमोशन करने पहुंचे. यहां दोनों ने शो के होस्ट कपिल शर्मा के साथ खूब मस्ती की. एपिसोड का सबसे खास पार्ट कृष्णा अभिषेक की कॉमेडी रहा.
कृष्णा अभिषेक ने इस एपिसोड के दौरान अपने मामा और बॉलीवुड एक्टर गोविंदा का भी जिक्र किया. कृष्णा ने नवाजुद्दीन को कहा कि हाउसफुल 4 की पूरी स्टारकास्ट यहां आई थी, लेकिन आपके साथ कोई नहीं आया. कपिल ने जब सपना यानी कृष्णा से पूछा कि तुम ऐसे क्यों कर रही हो तो कृष्णा ने बहुत मजेदा जवाब दिया. कृष्णा ने कहा, मैं इन सबकी दोस्ती तुड़वाना चाहती हूं. ये लोग दोस्ती के पीछे इतना कुछ कर रहे हैं और इधर खुद का मामा काम करने के लिए मना कर देता है.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने शो पर कृष्णा अभिषेक का व्रत भी खुलवाया. दरअसल, शो में सपना बने कृष्णा ने नवाज के लिए करवाचौथ का व्रत रखा था. सपना को पानी पिलाने के बाद कृष्णा बोले- आज नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने नेशनल टीवी पर एक लड़की प्यास बुझाई है.
View this post on Instagram
नवाज की अगली फिल्म मोतीचूर चकनाचूर की कहानी बिल्कुल अलग है. फिल्म अथिया शेट्टी के किरदार का नाम अनीता और नवाजुद्दीन के किरदार का नाम पुष्पिंदर है. फिल्म में अनीता और उसकी मौसी को लगता है कि पुष्पिंदर दुबई में नौकरी करता है और खूब पैसे कमाता है. ऐसे में दुबई जाने का सपना देखने वाली अनीता, पुष्पिंदर से शादी कर लेती है. अब तक रिलीज हुए ट्रेलर से पता चला कि बाद में पुष्पिंदर का राज खुल जाता है और वह दुबई में कोई नौकरी नहीं करता. फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार है, देखना ये होगा की फिल्म दर्शकों को कितनी पसंद आती है.