शहनाज गिल ने बिग बॉस 13 में अपने खुशमिजाज अंदाज और जॉली नेचर की ऐसी छाप छोड़ी है, जिसकी चमक आज भी कायम है. बिग बॉस में शहनाज द्वारा बोले गए कई डायलॉग आज तक सोशल मीडिया पर वायरल हैं. फैंस से लेकर सेलेब्स तक शहनाज के मजेदार डायलॉग्स पर रील वीडियो बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. अर्चना पूरन सिंह भी इस लिस्ट में शामिल हो गई हैं.
शहनाज के डायलॉग्स पर अर्चना पूरन सिंह का खास अंदाज
शहनाज की फनी बातों का खुमार अर्चना पूरन सिंह पर भी चढ़ता हुआ नजर आ रहा है. अर्चना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक मजेदार रील वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो रोशेल राव संग बिग बॉस 13 से शहनाज गिल के डायलॉग्स को रीक्रिएट करती हुई नजर आ रही हैं.
वीडियो में रोशेल राव पहले एक गाने के लिरिक्स पर लिपसिंग करते हुए कहती हैं- 'मैं इतनी सुंदर हूं मैं क्या करूं...' इसके बाद अर्चना पूरन सिंह पीछे से आकर बिग बॉस 13 से शहनाज गिल के डायलॉग को रीक्रिएट करते हुए कहती हैं- ये जो बकवास है ना ये सारे कर लेते हैं, तू जाकर काम कर.
राज कुंद्रा के लिए Shilpa Shetty ने लिया अंडरकट हेयरस्टाइल, पति के लिए मांगी थी खास मन्नत?
फेस्टिव सीजन में अनन्या पांडे ने रेड साड़ी में बिखेरा जलवा, इतनी है कीमत
अर्चना के वीडियो पर शहनाज के फैंस लुटा रहे प्यार
अर्चना पूरन सिंह के इस वीडियो पर शहनाज गिल के फैंस उनकी जमकर तारीफें कर रहे हैं. फैंस कमेंट सेक्शन में हार्ट इमोजी के साथ अपने रिएक्शन दे रहे हैं. वहीं कुछ फैंस शहनाज को याद करते भी दिखे. कुछ फैंस ने कमेंट सेक्शन द कपिल शर्मा शो के मेकर्स से शहनाज को शो में बुलाने की रिक्वेस्ट भी की है.