scorecardresearch
 

सेट पर हुए एक्सीडेंट में टूटे 'थपकी' के दांत, मुंह में लगे टांके

कलर्स के मशहूर शो 'थपकी प्यार की' की लीड एक्ट्रेस जिज्ञासा सिंह का शो की शूटिंग के दौरान एक्सीडेंट हो गया जिसमें उन्हें गंभीर रूप से चोट भी आई है...

Advertisement
X
एक्ट्रेस जिज्ञासा सिंह
एक्ट्रेस जिज्ञासा सिंह

कलर्स के पसंदीदा शो 'थपकी प्यार की' की खूबसूरत एक्ट्रेस जिज्ञासा सिंह अपने रोल थपकी से लोगों के बीच काफी मशहूर हो गईं थी. जिज्ञासा सिंह के फैंस के लिए एक बुरी खबर ये है कि शो के सेट एक हादसे में उन्हें गंभीर रूप से चोट आई है.

आ रही खबरों के मुताबिक एक सीन के दौरान जिज्ञासा को तेजी से दौड़ना था और इसी दौरान शूटिंग के दौरान वो ढलान से नीचे गिर गईं. उनका चेहरा जमीन पर लगा और उनके कुछ दांत भी टूट गए. इसी वजह से उनके मुंह के अंदर टांके आए हैं. लीड एक्ट्रेस के साथ हुए इस हादसे की वजह से निर्माताओं ने अभी शो में लीप स्टोरी को टाल दिया है.

थपकी अब नहीं करना चाहती काम

बता दें कि पिछले कुछ महीनों से शो की टीआरपी लगातार गिर रही है और इसी वजह से निर्माता ने शो में कुछ चेंज किए हैं. अब इस शो में एक 15 साल की एक लड़की को लीड रोल में दिखाए जाने की खबर है. लेकिन अब शो के निर्माताओं ने शो में कोई भी चेंज करने का इरादा बदल दिया है.

Advertisement
Advertisement