बिग बॉस 15 कंटेस्टेंट्स तेजस्वी प्रकाश आज कल कई वजहों से चर्चा में हैं. तेजस्वी प्रकाश शो में आईं, तो सिंगल थीं. पर गेम खेलते-खेलते उन्हें करण कुंद्रा से प्यार हो गया. हालांकि, बीते कुछ दिनों में उनके गेम और रिश्ते दोनों में कई उतार-चढ़ाव देखे गये. इस बीच बाहर उनके सीक्रेट बॉयफ्रेंड होने की खबर भी उड़ी. मामले पर अब तेजस्वी के भाई प्रतीक वायंगंकर का स्टेटमेंट सामने आया है. आइये जानते हैं कि सच क्या है.
तेजस्वी के सीक्रेट बॉयफ्रेंड का सच क्या है
कुछ दिनों पहले तेजस्वी प्रकाश की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही थी. इस तस्वीर में उनके साथ एक लड़का भी था. इसके बाद ये अफवाह उड़ाई गई कि तेजस्वी का बाहर एक बॉयफ्रेंड है और वो शो में करण कुंद्रा को धोखा दे रही हैं. तेजस्वी को लेकर उड़ रही गलत खबरों पर एक्ट्रेस के भाई ने चुप्पी तोड़ी है.
तेजस्वी के भाई प्रतीक वायंगंकर ने वायरल तस्वीर का सच बताते हुए कहा है कि कृष हमारा कजिन है, इस तरह की झूठी अफवाहें न फैलाएं. यानि बाहर जिस कृष खेडेकर को तेजस्वी का बॉयफ्रेंड मान लिया गया है. असल में वो उनका कजिन ब्रदर है. प्रतीक वायंगंकर के अलावा कृष खेडेकर ने भी इंस्टा स्टोरी शेयर करके उनके और तेजस्वी के लिंक अप की खबरों की निंदा की है.
Tip Tip Barsa Pani गाने पर Rubina Dilaik का धमाकेदार डांस, स्वैग जीत लेगा दिल
क्या होगा तेजस्वी-करण के रिश्ते का अंजाम?
अब ये तो साफ हो गया कि बाहर तेजस्वी का किसी के साथ कोई रिश्ता नहीं है. पर घर के अंदर भी उनकी करण कुंद्रा के साथ कुछ खास बनती नहीं दिख रही. शो में तेजस्वी प्रकाश अकसर करण कुंद्रा से बहस दिखती हैं. कई बार ये बहसबाजी बड़े झगड़े में भी बदल जाती है. शो में दोनों अपने रिलेशनशिप को लेकर कई बार कंफ्यूज भी नजर आते हैं.
देखते हैं कि शो से बाहर आने के बाद तेजस्वी और करण कुंद्रा अपने रिश्ते को क्या नाम देते हैं.