तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में रीटा रिपोर्टर का किरदार निभाने वाली प्रिया अहूजा ने एक खुशखबरी दी है. दरअसल, प्रिया के घर अब एक नन्हें मेहमान ने दस्तक दी है. प्रिया अब मां बन चुकी हैं और उन्होंने एक बेबी बॉय को जन्म दिया है.
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रिया ने मां बनने के जानकारी दी. प्रिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बच्चे के पैरों को अपने हाथों में थामे हुए एक फोटो पोस्ट करते हुए ये खुशखबरी दी है. इसके साथ ही प्रिया ने लिखा है, 'ये एक लड़का है. हम खुशी से अभिभूत हैं!! 27 नवंबर को आए अपने नन्हें बच्चे के बारे में बताते हुए खुशी है.'
View this post on Instagram
Advertisement
दूसरी तरफ प्रिया के पति ने भी बच्चे की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की. इस तस्वीर में बच्चे ने हाथ में उंगली पकड़ रखी है. देखने में ये तस्वीर काफी प्यारी लग रही है. बता दें कि प्रिया ने इससे पहले अगस्त में ही अपनी प्रेगनेंसी की खबर दी थी. प्रिया अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी कई बार अपने बेबी बंप के साथ तस्वीर पोस्ट करती रही हैं.
View this post on Instagram
FOR ALL THE THINGS MY HANDS HAVE HELD THE BEST BY FAR IS YOU😘😘😘
बता दें कि टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा को लगातार दर्शकों का प्यार मिलता रहा है. शो लगातार 11 सालों से भी ज्यादा वक्त से लगातार लोगों को हंसाने का काम कर रहा है. वहीं शो हमेशा टीआरपी की रेस में भी बना रहता है. बच्चों से लेकर बूढ़े लोगों तक इस शो को बड़े ही चाव से देखते हैं.