भारत में कोरोनावायरस की दूसरी लहर है. ऐसे में दोबारा लॉकडाउन की स्थिति लौट आई है. मुंबई में भी पिछले देढ़ महीने से लॉकडाउन लगा हुआ है. शूटिंग ठप पड़ी है. खासकर सीनियर एक्टर्स सेट पर लौटे नहीं हैं. इसी कड़ी में 'तारक मेहता का उल्चा चश्मा' फेम नट्टू काका उर्फ घनश्याम नायक भी वापी में शूटिंग करने नहीं जा पाए हैं. अब इन्हें लेकर अफवाह आ रही है कि नट्टू काका आर्थिक तंगी से परेशान हैं. कोई भी कमाई का जरिए इनके पास नहीं है. इस पर एक्टर ने सफाई देते हुए सभी खबरों को सिरे से नकार दिया है.
नट्टू काका ने कही यह बात
घनश्याम नायक ऐसी अफवाहों से आहत हुए हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, उन्होंने कहा, "मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि लोग आसपास इतनी निगेटिविटी क्यों फैला रहे हैं? मैंने शो से ब्रेक नहीं लिया है. स्थिति ऐसी बन गई है कि सीनियर आर्टिस्ट महाराष्ट्र के बाहर शूट नहीं कर सकते हैं. हर तरह की हम सभी सावधानियां बरत रहे हैं और मेकर्स ने ही हमारी भलाई के लिए यह निर्णय लिया है. मैं बेरोजगार नहीं हूं. टीम हमारी देखभाल कर रही है. मैं शूटिंग पर जल्द से जल्द वापसी करने की उम्मीद कर रहा हूं."
बता दें कि घनश्याम नायक कुछ महीनों पहले सर्जरी के कारण सुर्खियों में आए थे. अब वह पूरी तरह से ठीक महसूस कर रहे हैं. आर्थिक तंगी से गुजरने वाली बात पर घनश्याम नायक ने कहा, "मैं किसी तरह की आर्थिक तंगी से नहीं गुजर रहा हूं. मैं घर पर अपना समय एन्जॉय कर रहा हूं. मेरे नाती-पोते और बच्चे लोगों की मदद कर रहे हैं, जिसे देखकर मैं खुश होता हूं. न तो मैं बेरोजगार हूं और न ही किसी प्रकार की आर्थित तंगी से गुजर रहा हूं."
16 साल में किया डेब्यू, अब तक 350 टीवी शोज में काम कर चुके 'नट्टू काका'
मालूम हो कि घनश्याम नायक कई गुजराती प्ले और स्टेज शोज में नजर आ चुके हैं. इन्हें टीवी के पॉपुलर शोज, जैसे 'खिचड़ी', 'सारा भाई वर्सेस साराभाई', 'दिल मिल गए' और 'सारथी' समेत कई गुजराती शोज में नजर आ चुके हैं. इसके अलावा इन्होंने कई फिल्में भी की हैं. इसमें 'बरसात', 'घातक', 'इश्क', 'तेरा जादू चल गया', 'तेरे नाम' और 'हम दिल दे चुके सनम' शामिल हैं.