scorecardresearch
 

तारक मेहता के 3200 एपिसोड हुए पूरे, 13 साल से फैंस को एंटरटेन कर रहा शो

शो बढ़ते वक्त के बाद एक के बाद एक बड़ी उपलब्धियां दर्ज करता जा रहा है. हाल ही में शो ने 3200 एपिसोड पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर शो को हर तरफ से बधाइयां मिलीं और सम्मानित किया गया.

Advertisement
X
तारक मेहता की कास्ट
तारक मेहता की कास्ट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 13 सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा शो
  • पूरे कर लिए 3200 एपिसोड
  • फैंस खूब करते हैं शो को पसंद

टीवी की दुनिया में कई सारे कॉमेडी शोज आए और आकर चले गए. मगर एक शो ऐसा है जो आपको पिछले 13 सालों से हमेशा हंसाता आया है. जिसका हर एक एपिसोड एंटरटेनिंग होता है. जिसकी कास्ट का हर एक कैरेक्टर एंटरटेनिंग है और फैंस के बीच एक अलग स्थान रखता है. शो बढ़ते वक्त के बाद एक के बाद एक बड़ी उपलब्धियां दर्ज करता जा रहा है. हाल ही में शो ने 3200 एपिसोड पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर शो को हर तरफ से बधाइयां मिलीं और सम्मानित किया गया.

असित कुमार मोदी ने क्या कहा?

शो के क्रिएटर असित कुमार मोदी ने इस बारे में बात करते हुए कहा- पिछले कुछ समय से लॉकडाउन लगने के कारण शो की शूटिंग में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. हम उतार-चढ़ाव भरे दौर से गुजरे. मगर हमारी कास्ट और क्रू की मेहनत और लगन का ही नतीजा था कि हमलोग एक और माइलस्टोन तक पहुंच गए. मैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैंस को इस बात के लिए शुक्रिया कहना चाहूंगा. लोगों का इतना प्यार ही हमें ऐसे ही मजाकिया और सकारात्मक कंटेंट पर काम करने के लिए प्रेरित करता है.

 

फैन ने दिया खास गिफ्ट

बता दें कि इस स्पेशल ऑकिजन पर एक फैन ने शो को एक ऑर्टिसन गिफ्ट की. शख्स ने एक बोटल के अंदर तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पूरी कास्ट का पिच्चर फ्रेम बनाया था. साथ ही शख्स ने असित कुमार मोदी को भगवान गणेश और भगवान हनुमान की हैंडीक्राफ्ट प्रतिमा गिफ्ट की. बता दें कि शो को कुछ इस तरह से बनाया गया है कि इसमें एक भारतीय समाज की छवि नजर आती है. गोकुलधाम सोसाइटी को मिनी इंडिया भी कहा जाता है. शो की फैन फॉलोइंग बेहद तगड़ी है. 

Advertisement

बजने वाली है शहनाई, राहुल वैद्य-दिशा परमार ने शेयर किया शादी का कार्ड 

13 साल में 3200 एपिसोड

शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा का पहला एपिसोड 28 जुलाई, 2008 को जारी किया गया था. ये सब टीवी पर टेलिकास्ट किया जाता है. शो ने अब 3200 एपिसोड पूरे कर लिए हैं जो अपने आप में बहुत बड़ी बात है. शो की कास्ट पिछले कुछ सालों से अस्थाई रही है और ये शो के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनकर सामने आई है. मगर व्यूअर्स ने शो पर भरोसा जताया है और इसे अपना ढेर सारा प्यार दिया.

 

Advertisement
Advertisement