scorecardresearch
 

तारक मेहता... की कास्ट को मिलती है मोटी सैलरी? सुनैना ने किया रिएक्ट

उन्होंने कहा- 'हम लोग महामारी में काम कर रहे हैं. थोड़ा बहुत मिलना तो बनता है. ऐसी स्थिति में हम सभी काम और पैसा मिलना डिजर्व करते हैं. एक एक्टर के तौर पर हम बिना मास्क के एक दूसरे के सामने बोल रहे हैं. कम से कम ऑफिस सेटअप में, आपके पास मास्क पहनने का ऑप्शन है, हमारे पास नहीं.'

Advertisement
X
सुनैना फौजदार
सुनैना फौजदार

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. शो का हर कैरक्टर फैन्स के बीच चर्चा में रहता है. शो में सुनैना फौजदार अंजलि तारक मेहता का किरदार निभा रही हैं. अक्सर ऐसी खबरें आती रहती हैं कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा की कास्ट को भारी भरकम सैलरी मिलती है. अब एक्ट्रेस सुनैना ने इस पर चुप्पी तोड़ी है. एक्ट्रेस का मानना है कि एक्टर्स इसे डिजर्व करते हैं. 

क्या बोलीं सुनैना फौजदार?
Koimoi से बातचीत में सुनैना ने कहा- 'एक इंसान के तौर पर तो हमें हमेशा लगेगा कि हमें आगे बढ़ना है. तो क्या बहुत ज्यादा है? एक इंसान के लिए कुछ भी ज्यादा नहीं है. तो ये बहुत सब्जेक्टिव है.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sunayana Fozdar (@sunayanaf)

आगे उन्होंने कहा- 'लेकिन हम लोग महामारी में काम कर रहे हैं. थोड़ा बहुत मिलना तो बनता है. ऐसी स्थिति में हम सभी काम और पैसा मिलना डिजर्व करते हैं. एक एक्टर के तौर पर हम बिना मास्क के एक दूसरे के सामने बोल रहे हैं. कम से कम ऑफिस सेटअप में, आपके पास मास्क पहनने का ऑप्शन है, हमारे पास नहीं. हम सभी सुरक्षित हैं और स्वस्थ्य हैं.'
 
अपनी ऑफ स्क्रीन और ऑन स्क्रीन पर्सनालिटी पर सुनैना ने कहा- हम लोगों की अपनी खुद की भी पर्सनालिटी होती है. और इन दिनों जब से सोशल मीडिया आया है लोग इसे समझते है. ये जरुरी नहीं कि जैसा आप कैरेक्टर में दिख रहे हो रियल लाइफ में भी वैसे ही हों. एक एक्टर के तौर पर हमारे पास मौका होता है अलग-अलग साइड्स दिखाने का. 
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement