देश में तेजी से कोरोनावायरस के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. टीवी सेलेब्स भी इससे वंचित नहीं रहे हैं. एक के बाद एक टीवी इंडस्ट्री के सितारे अपने कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए फैन्स को दे रहे हैं. हाल ही में टीवी के पॉपुलर सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के बाघा उर्फ तन्मय वेकारिया ने पोस्ट के जरिए फैन्स को बताया कि वह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
तन्मय ने लिखी पोस्ट
तन्मय ने लिखा, "सभी को हेलो. सभी सावधानियां बरतने के बावजूद मैं कोविड-19 पॉजिविट आ गया हूं. पिछले दो या तीन दिन में जो भी लोग मेरे कॉन्टैक्ट में आए हैं, उनसे गुजारिश है कि वे अपना टेस्ट करा लें, जिससे वह खुद और अपने चाहने वालों को इस वायरस से बचा सकें. ध्यान रखिए और घर पर सुरक्षित रहिए. बाहर जाने से बचिए. बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलिएगा."
शो में तन्मय वेकारिया, बाघा ब्वॉय की भूमिका निभाते नजर आते हैं. इन्होंने घर-घर में अपनी एक खास और अलग पहचान बनाई है. पिछले एक दशक से एक्टर अपने फैन्स का मनोरंजन करते नजर आ रहे हैं. जेठालाल संग बाघा की नटखट नोकझोंक फैन्स को बेहद पसंद आती है. जैसे ही तन्मय ने अपना हेल्थ अपडेट फैन्स संग शेयर किया, वह उनके जल्द ठीक होने की कामना करने लगे.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा: बाघा को मिली नई बावरी, शो में करेंगी एंट्री?
कई स्टार्स पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव आए थे. इसमें करीना कपूर खान, अमृता अरोड़ा, अर्जुन कपूर, अंशुला कपूर, रिया कपूर, करण बुलानी, नोरा फतेही, जॉन अब्राहम की पत्नी प्रिया, एकता कपूर, शनाया कपूर, महीप कपूर , महेश बाबू, दृष्टि धामी समेत कई लोग इस लिस्ट में शामिल रहे.