scorecardresearch
 

तारक मेहता की बबिता जी ने बचाई एक डॉग की जान, शेयर की तस्वीर

मुनमुन दत्ता को जानवरों से खासा लगाव है और सोशल मीडिया पर वे इसकी तस्वीरें भी शेयर करती हैं. अपनी प्यारी कैट के साथ मुनमुन की तस्वीरों को खूब पसंद भी किया जाता है. मगर हाल ही में मुनमुन ने एक कुत्ते के साथ अपनी फोटो शेयर की.

Advertisement
X
मुनमुन दत्ता
मुनमुन दत्ता

तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहती हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस भले ही पिछले कुछ समय से एक जातिसूचक शब्द का गलत जगह इस्तेमाल करने की वजह से चर्चा में रही थीं. इसके बाद उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा और उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज की गई. बाद में बबिता जी ने इस बात के लिए माफी भी मांगी. मगर एक्ट्रेस के फैंस उनके स्वीट नेचर से भी वाकिफ हैं. हाल ही में इसका उदाहरण भी देखने को मिला जब उन्होंने एक जख्मी डॉग की जान बचाई. 

फिमेल कुत्ते को किया ठीक

मुनमुन दत्ता को जानवरों से खासा लगाव है और सोशल मीडिया पर वे इसकी तस्वीरें भी शेयर करती हैं. अपनी प्यारी कैट के साथ मुनमुन की तस्वीरों को खूब पसंद भी किया जाता है. मगर हाल ही में मुनमुन ने एक कुत्ते के साथ अपनी फोटो शेयर की. दरअसल मुनमुन दत्ता को ये कुत्ता जख्मी हालत में मिला था. उनसे रहा नहीं गया और उन्होंने कुत्ते का इलाज किया. एक्ट्रेस ने इसकी देन एंड नाऊ फोटो भी शेयर कीं. एक तस्वीर में जहां कुत्ता जख्मी नजर आ रहा था वहीं दूसरी तस्वीर में वो काफी बेहतर लग रहा था. 

मुनमुन दत्ता ने बचाई फिमेल डॉग की जान
मुनमुन दत्ता ने बचाई फिमेल डॉग की जान

बनाना चाहती हैं एनिमल केयर शेल्टर

मुनमुन दत्ता जानवरों से खास स्नेह रखती हैं. साथ ही उनका एक सपना भी है कि व जानवरों की देखरेख के लिए एनिमल फॉर्म या फिर शेल्टर बनाएं. पिछले साल लॉकडाउन में भी ऐसा देखने को मिला था कि मुनमुन दत्ता ने पुलिसवालों की परमीशन लेकर स्ट्रीट डॉग्स को खाना खिलाया था. 

Advertisement

गर्लफ्रेंड को आ रही राहुल वैद्य की याद, बिग बॉस की तरह छोड़ेंगे खतरों के खिलाड़ी? 

 

जेठालाल संग शानदार जोड़ी

मुनमुन दत्ता अपने ग्लैमर लुक की वजह से सेंटर ऑफ अट्रैक्शन रहती हैं. वे तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबिता जी के रोल में पिछले 12 सालों से नजर आ रही हैं. इसमें भी उनका अंदाज ग्लैमरस ही है. जेठालाल संग बबिता जी की शानदार केमिस्ट्री से भला कौन वाकिफ नहीं होगा. ये शो देश के सबसे पुराने शोज में से एक है मगर इसे आज भी फैन्स बड़े चाव से देखते हैं.

 

Advertisement
Advertisement