scorecardresearch
 

चीन की फिल्म में काम कर चुके हैं तारक मेहता के पोपटलाल, देखें VIDEO

पोपटलाल का रोल शो में एक्टर श्याम पाठक प्ले करते हैं. श्याम को भले ही टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा से कामयाबी और शोहरत मिली हो, मगर इसके पहले भी वे फिल्मों का हिस्सा थे. हाल ही में एक्टर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे एक चाइनीज फिल्म में नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
पोपटलाल
पोपटलाल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अनुपम खेर संग किया था पोपटलाल ने काम
  • साल 2007 की चाइनीज फिल्म में आए थे नजर
  • फिल्म का छोटा सा वीडियो हो रहा वायरल

टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा फैंस का चहेता है और इसके सारे किरदारों को फैंस दिल से पसंद करते हैं. हर एक किरदार की अपनी फैन फॉलोइंग है. शो के सबसे दिलचस्प किरदारों में से एक है पत्रकार पोपटलाल का किरदार. शो में पोपटलाल अपनी शादी को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं मगर बात अक्सर बनते बनते रह जाती है. पोपटलाल का रोल शो में एक्टर श्याम पाठक प्ले करते हैं. श्याम को भले ही टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा से कामियाबी और शोहरत मिली हो, मगर इसके पहले भी वे फिल्मों का हिस्सा थे. हाल ही में एक्टर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे एक चाइनीज फिल्म में नजर आ रहे हैं.

जब अनुपम खेर संग चाइनीज फिल्म में नजर आए श्याम पाठक

श्याम पाठक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. वीडियो छोटा है और इसमें श्याम पाठक एक चाइनीज महिला से बातचीत करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में अनुपम खेर भी हैं. श्याम एक चाइनीज महिला से इंग्लिश में बात कर रहे हैं. और अनुपम खेर से वे हिंदी भाषा में बात करते नजर आ रहे हैं. श्याम का कैरेक्टर उनके कॉमेडी शो में पोपटलाल के कैरेक्टर से एकदम अलग है. उनके एक्सप्रेशन काफी एक्युरेट नजर आ रहे हैं और उनकी एक्टिंग में भी ठहराव महसूस किया जा सकता है. वीडियो भले ही छोटा है और श्याम पाठक को भले ही इसमें ज्यादा फुटेज नहीं मिली है मगर बावजूद इसके उनकी एक्टिंग से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे कितने टैलेंटेड एक्टर हैं. 

Advertisement

 

एंग ली ने किया था फिल्म का निर्देशन

वीडियो की बात करें तो ये मशहूर डायरेक्टर एंग ली की फिल्म 'लस्ट, कॉशन' का है. ये फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई थी. श्याम पाठक ने इस फिल्म में तब काम किया था जब वे तारक मेहता का उल्टा चश्मा से जुड़े नहीं थे. फिल्म चीन, ताइवान और युनाइटेड स्टेट्स में रिलीज की गई थी. फिल्म में वर्ल्ड वॉर 2 के दौरान की कहानी बताई गई थी. 

शॉर्ट ड्रेस पहनकर गुलजार से मिलने पर ट्रोल हुईं नीना, यूजर्स को दिया करारा जवाब

साल 2008 से तारक मेहता शो का हिस्सा हैं श्याम पाठक

वीडियो पर फैंस अपने कमेंट्स भी दे रहे हैं. कुछ फैंस जहां एक तरफ श्याम पाठक को चाइनीज फिल्म में काम करता देख चकित हैं तो वहीं दूसरी तरफ कई सारे फैंस उनकी एक्टिंग की प्रशंसा कर रहे हैं. एक फैन उनके इस सीन को तारक मेहता के पोपटलाल के साथ जोड़ते हुए कहा- 'पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी लड़की को देख पोपटलाल का मन शादी करने का नहीं हो रहा है.' एक दूसरे फैन ने लिखा- किसे पता था कि ये शख्स कुछ सालों बाद सबके दिलों में छा जाएगा. बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा साल 2008 से सब टीवी पर प्रसारित हो रहा है. शो की शुरुआत से अब तक श्याम पाठक इस शो के साथ जुड़े हुए हैं और फैंस का ढेर सारा प्यार पाते हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement