scorecardresearch
 

आज रचेगा संगीत का इतिहास, कौन जीतेगा Superstar सिंगर का खिताब?

टीवी की दुनिया में शो सुपरस्टार सिंगर बहुत पॉपुलर हो चुका है. इसमें देशभर के टैलेंटेड बच्चों ने सिंगर का खिताब नाम अपने नाम करने के लिए भाग लिया है. शो के इस लंबे सीजन में कई सारे ट्विस्ट देखने को मिल चुके हैं.

Advertisement
X
कंटेस्टेंट संग हिमेश रेशमिया
कंटेस्टेंट संग हिमेश रेशमिया

टीवी की दुनिया में रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर बहुत पॉपुलर हो चुका है. इसमें देशभर के टैलेंटेड बच्चों ने सुपरस्टार सिंगर का खिताब अपने नाम करने के लिए भाग लिया है. शो के इस लंबे सीजन में कई सारे ट्विस्ट देखने को मिल चुके हैं, लेकिन आज की रात शो के कंटेस्टेंट्स के लिए खास होने वाली है क्योंकि आज शो का ग्रैंड फिनाले होने वाला है. शो में निष्ठा, बीरेन, आरोही और अंकोरा जैसे सिंगर्स ने अपनी आवाज से लोगों को दीवाना बना लिया है.

6 अक्टूबर को शो पर सिंगर्स के बीच महामुकाबला देखने को मिलेगा. शो के ग्रैंड फिनाले में 6 कंटेस्टेंट फाइनलिस्ट के तौर पर सामने आए हैं जिसमें प्रीति भट्टाचार्जी, मौली, स्नेहा शंकर, हर्षित नाथ, अंकोना मुखर्जी और निष्ठा शर्मा शामिल हैं. आज इन सभी के बीच कड़ा मुकाबला होगा. शो में चार कप्तान बनाए गए हैं जिनका नाम नितिन कुमार, सलमान अली ज्योतिका तंगरी और सचिन कुमार वाल्मीकि हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Performed on remix track of the epic blockbuster song teri meri kahani from happy hardy and heer , you can hear it for the first time today on the num 1 show superstar singer on Sony , The official video of teri meri kahani remix from happy hardy and heer coming soon cheers love you all. #Superstarsinger #happyhardyandheer #heertumeri #terimerikahani #aashiquimeinteri2.0 #himeshreshammiya #soniakapoor #instalike #instadaily #trending #malaysia #beautifulday #GODIsGreat🙏

A post shared by Himesh Reshammiya (@realhimesh) on

इन कप्तानों को कंटेस्टेंट्स को परफॉर्मेंस के लिए तैयारी कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं. शो को सिंगर हिमेश रिशमिया, अल्का याग्निक और जावेद अली जज कर रहे हैं. चर्चा है कि प्रीति भट्टाचार्जी शो की विनर बन सकती हैं क्योंकि उन्होंने अपने परफॉर्मेंस से जजेस और फैंस से खूब वाहवाही बटोरी हैं. खैर, इसका निर्णय तो शो के ग्रैंड फिनाले पर ही होगा. अब देखते हैं किसे विनर का ताज पहनाया जाएगा.

आज रात 8 बजे सोनी चैनल पर शो का ग्रैंड फिनाले एयर किया जाएगा. दर्शक इसे सोनीलिव एप पर लाइव भी देख सकते हैं.

Advertisement
Advertisement