scorecardresearch
 

Super Dancer 4: 'आए हो मेरी जिंदगी में...' गाने पर परी-पंकज का शानदार डांस, परफॉर्मेंस देख इमोशनल हुईं करिश्मा

सुपर डांसर परी अपने सुपर गुरु पंकज के साथ करिश्मा कपूर की सुपर हिट फिल्म राजा हिंदुस्तानी के सुपरहिट सॉन्ग 'आए हो मेरी जिंदगी में तुम बहार बनके...' पर परफॉर्म करती हुई दिख रही हैं. 

Advertisement
X
करिश्मा कपूर
करिश्मा कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुपर डांसर में जज बनकर पहुंची करिश्मा
  • कंटेस्टेंट्स ने करिश्मा के हिट गानों पर किया डांस
  • परफॉर्मेंस देख इमोशनल हुईं करिश्मा

सोनी टीवी के सबसे बड़े हिट रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 4 में बच्चों ने अपने टैलेंट से धमाल मचाया हुआ है. शो में शामिल हुए बच्चों का डांस देखकर किसी के भी पसीने छूट सकते हैं. बच्चे डांस में बड़े-बड़ों को टक्कर दे रहे हैं. शो में बच्चे अपने कोरियोग्राफर के साथ परफॉर्म करते हैं और हर हफ्ते अपनी सिजलिंग परफॉर्मेंस से सभी को हैरान कर देते हैं. इस हफ्ते शो में शिल्पा शेट्टी की जगह एक्ट्रेस करिश्मा कपूर जज की जिम्मेदारी संभाल रही हैं. इस खास मौके पर सभी कंटेस्टेंस्ट्स करिश्मा कपूर के सुपरहिट गानों पर परफॉर्म कर रहे हैं. 

'आए हो मेरी जिंदगी...' गाने पर परी-पंकज का शानदार डांस

सोनी टीवी ने अब अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो का एक प्रोमो शेयर किया है. प्रोमो में सुपर डांसर परी अपने सुपर गुरु पंकज के साथ करिश्मा कपूर की सुपर हिट फिल्म राजा हिंदुस्तानी के सुपरहिट सॉन्ग 'आए हो मेरी जिंदगी में तुम बहार बनके...' पर परफॉर्म करती हुई दिख रही हैं. 

Super Dancer Chapter 4: कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस से खुश हुई करिश्मा कपूर, गिफ्ट में दिए जूते 

कैसे होगा सुपर डांस का शूट? राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद शिल्पा शेट्टी ने कैंसिल किए शेड्यूल 

परफॉर्मेंस देख इमोशनल हुईं करिश्मा

परी और पंकज अपने डांसिंग एक्ट के जरिए एक फादर-डॉटर के रिलेशनशिप को दर्शाते हैं. इस खूबसूरत डांसिंग एक्ट को देखकर करिश्मा कपूर एक ओर जगह नन्ही बच्ची का टैलेंट देखकर दंग रह जाती हैं तो दूसरी और वह इमोशनल भी हो जाती हैं. डांस परफॉर्मेंस खत्म होने के बाद करिश्मा कहती हैं, "मैं बहुत इमोशनल हो गई हूं आपका ये डांस एक्ट देखकर."

Advertisement

सोनी टीवी ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, "सुपर डांसर परी और सुपर गुरु पंकज के टचिंग बॉलीवुड परफॉर्मेंस ने जीता सबका दिल."

 

Advertisement
Advertisement