देशभर में कपिल शर्मा शो देखा जाता है. यहां तक कि देश के बाहर भी इसके चाहनेवालों की कमी नहीं है. कपिल शर्मा के साथ एक समय कॉमेडियन सुनील ग्रोवर भी नजर आते थे. मगर बाद में दोनों की अनबन हो गई और दोनों अलग हो गए. हालांकि बाद में दोनों के बीच सुलह भी हुई मगर काफी लंबे समय से दोनों को साथ में नहीं देखा गया है. हालांकि वक्त-वक्त पर वे एक-दूसरी की तारीफ करते नजर आते हैं. हाल ही में सुनील ग्रोवर ने भी अपने मजाकिया अंदाज में कपिल शर्मा की तारीफ की है.
सुनील ने की कपिल के कॉमेडी की तारीफ
एक अवॉर्ड सेशन में कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने शिरकत की जहां उन्हें वर्सिटाइल परफॉर्मर होने के लिए उन्हें सम्मानित किया गया. मंच का संचालन करण सिंह छाबड़ा कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने सुनील ग्रोवर संग रैपिड फायर राउंड खेला. इस दौरान सवाल-जवाब के बीच ग्रोवर से पूछा गया कि मिनिस्ट्री ऑफ लॉफ्टर का अगर टैग उन्हें किसी को देना हो तो वे किसको देंगे. इसका जवाब देते हुए सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा का नाम लिया.
फैंस करते रहते हैं गुत्थी को वापस लाने की मांग
बीच में सुनील और कपिल के रिश्ते में कड़वाहट आ गई थी मगर ये कड़वाहट अब धीरे-धीरे दूर हो रही है. दोनों एक दूसरे को खास मौकों पर विश भी करते नजर आते हैं. फैंस भी चाहते हैं कि दोनों कॉमेडियन फिर से एक साथ नजर आएं ताकि एंटरटेनमेंट का ओवरडोज देखने को मिले. जब कपिल शर्मा शो का ये नया सीजन भी शुरू हुआ था उस दौरान फैंस ने इस बात की मांग उठाई थी कि फिर से सुनील ग्रोवर के गुत्थी और डॉक्टर गुलाटी के रोल को वापस लाया जाए.
करीना कपूर की पार्टी में पहुंचे उदित नारायण? इस डिजाइनर को देख लोगों को हुआ धोखा
कपिल संग काम करने पर सुनील
जब सुनील से पूछा गया कि क्या वे फिर से कपिल शर्मा संग काम करना चाहेंगे तो इसका जवाब देते हुए सुनील ने कहा कि- कपिल के शो में काम करते हुए मेरी कई सारी यादें जुड़ी हैं. जहां तक फिर से साथ काम करने की बात हैं तो क्यों नहीं, अगर हमें कोई बड़ा कॉन्सेप्ट मिलेगा तो जरूर साथ काम करेंगे.