scorecardresearch
 

अनुपमा में होली सीक्वेंस, सुधांशु पांडे ने शेयर किया रुपाली के डांस का वीडियो

शो की बात करें तो अनुपमा को राजन शाही ने प्रोड्यूस किया है. इस शो में रुपाली लीड रोल में हैं. सुधांशु पांडे उनके पति के रोल में हैं. अब शो में जल्द ही अनुपमा और वनराज का तलाक होने वाला है. वनराज अनुपमा को तलाक देकर काव्या (मदालसा शर्मा) से शादी करना चाहता है.

Advertisement
X
सुधांशु और रुपाली
सुधांशु और रुपाली

देश के नंबर वन शो अनुपमां में इन दिनों होली का प्लॉट चल रहा है. शो में दिखाया जा रहा है कि शाह परिवार में ये अनुपमा (रुपाली गांगुली) की आखिरी होली है. इसलिए वो इसे काफी जोरो-शोरो से मनाना चाहती है. इसी बीच में शो में वनराज शाह का किरदार निभाने वाले एक्टर सुधांशु पांडे ने एक बीटीएस वीडियो शेयर किया है. इस वीडियों में रुपाली गांगुली होली के रंगों में रंगी डांस करती दिख रही हैं.

सुधांशु ने शेयर किया वीडियो
वीडियो शेयर करते हुए सुधांशु ने लिखा- होठों से लगाई तो हंगामा हो गया. कुछ रियल फन जल्द ही आपके स्क्रीन पर आने वाला है. देखते रहिए अनुपमां. वीडियो में अनुपमा डांस की प्रैक्टिस करती नजर आ रही हैं. वहीं सुधांशु पांडे ये वीडियो बना रहे हैं. होली सीक्वेंस के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं.

शो की बात करें तो अनुपमा को राजन शाही ने प्रोड्यूस किया है. इस शो में रुपाली लीड रोल में हैं. सुधांशु पांडे उनके पति के रोल में हैं. अब शो में जल्द ही अनुपमा और वनराज का तलाक होने वाला है. वनराज अनुपमा को तलाक देकर काव्या (मदालसा शर्मा) से शादी करना चाहता है. अब खबरें हैं कि शो में राम कपूर भी एंट्री लेने जा रहे हैं. राम कपू अनुपमा के लव इंटरेस्ट का किरदार निभाएंगे. जब से सीरियल शुरू हुआ है तभी से शो को काफी पसंद किया जाता है. शो टीआररपी रेटिंग्स में नंबर वन बना हुआ है.  

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement