बिग बॉस सीजन 15 में रोमांचक गेम देखने को मिल रहा है. पूरे हफ्ते घरवालों का हंगामा देखने के बाद दर्शकों को वीकेंड का वार का इंतजार रहता है. ताकि वे सलमान खान का घरवालों के प्रति नजरिया देख पाए. वीकेंड का वार में जबरदस्त एंटरटेनमेंट होता है. इस हफ्ते शो में फिल्म सूर्यवंशी की टीम आकर धमाल मचाने वाली है.
सलमान खान के शो में आएगी सूर्यवंशी की टीम
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, अपकमिंग वीकेंड का वार में रोहित शेट्टी अपनी फिल्म सूर्यवंशी को प्रमोट करने के लिए रियलिटी शो में मेहमान बनकर आएंगे. कटरीना कैफ और रोहित शेट्टी शो में नजर आएंगे. सूत्र बताते हैं कटरीना कैफ और रोहित शेट्टी की मौजूदगी में शो में धमाल मचने वाला है. शुक्रवार को ये एपिसोड शूट होगा. सिंगर बादशाह भी शो में गेस्ट होंगे.
सभी जानते हैं कि रोहित शेट्टी का कलर्स चैनल के साथ पुराना रिश्ता है. वे कलर्स के शो खतरों के खिलाड़ी को कई सालों से होस्ट कर रहे हैं.
Aryan Khan की रिहाई से बॉलीवुड में खुशी, बहन Suhana ने भाई पर लुटाया प्यार
सूर्यवंशी की रिलीज का फैंस को लंबे समय से इंतजार था. ये फिल्म 2020 में रिलीज होने वाली थी. लेकिन कोरोना के तांडव और थियेर्टस के बंद होने की वजह से मूवी को रिलीज होने का मौका नहीं मिला था. अब आखिरकार रोहित शेट्टी की ये एक्शन ड्रामा दिवाली के मौके पर रिलीज होने जा रही है. मूवी में अक्षय कुमार, कटरीना कैफ लीड रोल में हैं. फिल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह का कैमियो है.
BB15 Written Update: बिग बॉस ने लगाई डांट, प्रतीक सहजपाल की जिद से परेशान हुए घरवाले
सूर्यवंशी एक कॉप ड्रामा है. फिल्म में अक्षय कुमार पुलिसवाले बने हैं. इस फिल्म के जरिए कटरीना कैफ और अक्षय कुमार लंबे वक्त बाद स्क्रीन पर साथ दिखेंगे. रोहित शेट्टी की इससे पहले आई सभी कॉप ड्रामा को लोगों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. देखना होगा ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना तगड़ा कलेक्शन करती है.