'इंडियन आइडल 12', 'हिमेश रेशमिया स्पेशल' एपिसोड के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह तैयार है. जहां कंटेस्टेंट्स उनके गानों पर परफॉर्म करेंगे तो वहीं, सिंगर के लिए एक बहुत ही खास सरप्राइज भी तैयार है. जज हिमेश के लिए शाम को और भी खास बनाने के लिए उनकी वाइफ सोनिया कपूर ने उनके लिए एक प्यारा सा मैसेज भेजा है. और लग भी रहा है कि इस मैसेज से उनका दिन बन भी गया.
पत्नी सोनिया ने कही यह बात
आज रात आने वाले एपिसोड के प्रोमो में उस दिल जीत लेने वाले पल की एक झलक भी दिखाई दी, जब हिमेश ने सोनिया के मैसेज को देखा. अपने मैसेज में सोनिया कहती हैं, ''हिमेश, आई लव यू! एक पति के रूप में, मैं उन्हें 10 में से 10 अंक देती हूं. अगर आप उनसे लड़ना भी चाहते हैं, तो भी आप नहीं लड़ सकते, क्योंकि वह कभी लड़ना नहीं चाहता. वह मेरे लिए गाता है, वह मेरे लिए गाने बनाता है और यह मुझे बहुत खास महसूस कराता है. जिन चीजों को हम व्यक्त नहीं कर सकते, हिमेश उन्हें अपने म्यूजिक के जरिए से उसे इतनी आसानी से व्यक्त कर देते हैं और यही मुझे उनके बारे में बहुत पसंद है. मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि आप मेरे लाइफ में हैं, आप मेरे लिए भगवान का सबसे बड़ा आशीर्वाद हैं. ''
प्रोमो में सोनिया के मैसेज को सुनकर हिमेश भावुक हो जाते हैं. हालांकि, वह जल्द ही अपने रिश्ते के बारे में कुछ आश्चर्यजनक फैक्ट्स शेयर करके माहौल को हल्का भी कर देते हैं. वहीं, बाद में हिमेश कॉन्टेस्टेंट सवाई भट्ट की परफॉर्मेंस के बाद भी इमोशनल नजर आते हैं. भट्ट ने 'तू बिछड़न' गाने पर परफॉर्म किया है.
हिमेश रेशमिया ने जारी किया नए एल्बम का फर्स्ट लुक, देखें मोशन पोस्टर
आज रात का एपिसोड दर्शकों के लिए भी काफी खास होगा, क्योंकि यह पूरा एपिसोड हिमेश रेशमिया के कुछ बेहतरीन गानों से भरा होगा.