आज अरमान कोहली को बोनस रूम में पहुंचा दिया गया. इस तरह अरमान परदे के पीछे रहकर अब सारा नजारा देखेंगे और अपनी रणनीति तय करेंगे. उन्हें जल्दी ही इस बात का एहसास हो जाता है कि उनके जाने से कुशाल और संग्राम खुश हैं, जबकि एंडी और तनिषा को यह अच्छा नहीं लगा है.
फिर मेहमान के तौर पर सलमान खान के साथ शाहिद कपूर, सोनाक्षी सिन्हा और प्रभु देवा आते हैं. वे अपनी फिल्म आर...राजकुमार को प्रमोट करने के लिए वहां पहुंचते हैं. शाहिद दूसरी बार शो पर आते हैं. सलमान पूछते हैं कि वे खुद के लिए शो को लकी मानते हैं. सलमान प्रभु देवा से उनकी हिंदी और सोनाक्षी से उनके वजन को लेकर चुटकी लेते हैं. फिर चारों मिलकर डांस करते हैं.
सोनाक्षी तनिषा को देखकर बहुत खुश हो जाती हैं क्योंकि वे दोनों पक्की सहेली हैं. सोनाक्षी एंडी से कहती हैं कि वे उन्हें बहुत पसंद हैं क्योंकि वे जबरदस्त एंटरटेनर हैं. शाहिद भी कुछ ऐसा ही कहते हैं. फिर एजाज और गौहर आर...राजकुमार के एक गीत पर परफॉर्मेंस देते हैं.
सलमान घर के सदस्यों से कहते हैं कि किन्हीं तकनीकी खामियों की वजह से अरमान उनसे नहीं मिल पाएंगे. देखें घर के सदस्य उनकी इस बात से सहमत होते हैं या फिर उन्हें शुबहा हो जाता है.