सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 पिछले 4 महीनों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है और अब इस शो को एक नया समय मिल गया है. इस शो की मस्ती-मजाक और गाने का सफर अब रात 9:30 बजे के समय पर जारी रहेगा. इस वीकेंड इंडियन आइडल के मंच पर रंगों का त्योहार होली मनाया जाएगा. इस मौके पर सबसे खास बात यह होगी कि कंटेस्टेंट्स जजों के साथ मिलकर परफॉर्मेंस देंगे.
कंटेस्टेंट्स के साथ गाएंगे जज
इस वीकेंड का एपिसोड मनोरंजन का रंग बिरंगा डोज़ लेकर आएगा, जहां कंटेस्टेंट्स जजों के साथ गाते हुए नजर आएंगे. सोशल मीडिया क्वीन नेहा कक्कड़, निहाल और पवनदीप के साथ नैना, प्यार दो प्यार लो और बद्री की दुल्हनिया जैसे गानों पर एक जोरदार परफॉर्मेंस देंगी. उनकी परफॉर्मेंस पर सभी झूम उठे और जजों ने भी उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दिया. इस दौरान सारा माहौल जोश से भर गया.
अपनी परफॉर्मेंस के बाद नेहा ने बताया कि वो निहाल और पवनदीप के साथ परफॉर्म करने को लेकर नर्वस थीं, लेकिन उनके पति ने उनका हौसला बढ़ाया और इसका नतीजा शानदार रहा.
''नहीं करूंगी दूसरा रियलिटी शो"
नेहा ने कहा, "इंडियन आइडल मेरे लिए बहुत खास रहा है और मैं दिल से इस शो का सम्मान करती हूं. मैं इंडियन आइडल के अलावा कोई दूसरा रियलिटी शो नहीं करूंगी. इस शो के लिए सभी ने इतनी कड़ी मेहनत की है कि यह एक एपिक शो बन गया है. इंडियन आइडल रियलिटी शो के इतिहास का सबसे बेहतरीन शो है."
बता दें कि नेहा का हाल ही में रुबीना दिलैक के साथ एक म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है.