बिग बॉस 14 में सिद्धार्थ शुक्ला ने बतौर सीनियर घर में एंट्री मारी है. शो में उनके साथ हिना और गौहर खान भी आए हैं. तीनों एक्स कंटेस्टेंट्स बिग बॉस हाउस में दो हफ्तों तक रहेंगे. शो में सिद्धार्थ की हिना और गौहर संग बॉन्डिंग काफी पसंद की जा रही है.
सिद्धार्थ शुक्ला ने किया अपने पिता को याद
गुरुवार के एपिसोड में सिद्धार्थ ने हिना-गौहर के साथ अपने पिता की यादों को शेयर किया. इस दौरान सिद्धार्थ काफी इमोनशनल दिखे. बता दें, सिद्धार्थ के पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं. सिद्धार्थ अपने पिता के काफी करीब थे. आज भी सिद्धार्थ अपने पिता को याद कर भावुक हो जाते हैं. सिद्धार्थ का मानना है कि वे लोग काफी लकी होते हैं जिनके पास माता-पिता दोनों होते हैं.
हिना-गौहर संग बचपन की यादें शेयर करते हुए सिद्धार्थ शुक्ला ने कहा- एक बार मैं स्कूल के लिए लेट हो गया था. मेरा बैग काफी भारी होता था. मेरे पिता मुझे स्कूल बस तक छोड़ने आते थे. क्योंकि मैं लेट हो रहा था इसलिए पिता ने मेरा भारी भरकम स्कूल बैग पकड़ा था. हम दोनों स्कूल बस की तरफ भाग रहे थे. तभी मैंने देखा कि मेरे पिता दौड़ते हुए और मेरा भारी बैग पकड़े हुए मुझसे आगे निकल गए हैं. सिद्धार्थ अपने पिता को हीरो की तरह तेज भागते हुए इंप्रेस हो गए.
सिद्धार्थ ने बताया कि उनके पिता को फेफड़ों की बीमारी थी. उस दौरान सिद्धार्थ मॉडल हुआ करते थे. उनका करियर अच्छे से शुरू भी नहीं हुआ था. सिद्धार्थ ने बताया कि जो बीमारी उनके पिता को थी उसमें कोई शख्स 2 साल से ज्यादा नहीं जी पाता. लेकिन उनके पिता ने 7 साल जिए. क्योंकि वे चाहते थे कि मैं अपनी जिंदगी में सेटल हो जाऊं. सिद्धार्थ ने अपने पिता की विलपावर की भी तारीफ की.