scorecardresearch
 

एक्सरसाइज या स्ट्रेस... Siddhaanth Vir Surryavanshi की मौत की वजह क्या? मैसेज में दोस्त से हुई थी ये बात

सिद्धांत सूर्यवंशी की को-स्टार ने शॉकिंग खुलासा किया है. कावेरी को यकीन नहीं हो रहा कि सिद्धांत इस दुनिया में नहीं रहे. वे पूरी तरह शॉक्ड हैं. कावेरी ने बताया कि शुक्रवार को ही उनकी एक्टर से बात हो रही थी. दोनों के बीच मैसेजेस पर बात हुई थी. कावेरी के मुताबिक सिद्धांत एकदम ठीक थे, सुबह दोनों की बात हुई थी.

Advertisement
X
सिद्धांत वीर सूर्यवंशी
सिद्धांत वीर सूर्यवंशी

टीवी एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी की मौत ने बड़ा झटका दिया है. 46 साल की उम्र में सिद्धांत का यूं अलविदा कह जाना फैंस को दुखी कर गया है. सिद्धांत के दोस्तों और को-स्टार्स का दावा है वो तनाव में थे. कोई तो ऐसी बात थी जिसकी वजह से सिद्धांत परेशान थे. अब वो कौन सी बात थी ये तो मालूम नहीं. जानते हैं सिद्धार्थ को लेकर उनके दोस्तों ने क्या खुलासा किया है. मौत से पहले एक्टर ने अपनी को-स्टार से क्या कहा था.

सीरियल 'जिद्दी दिल माने ना' में सिद्धांत की को-स्टार रहीं कावेरी प्रियम ने शॉकिंग खुलासा किया है. कावेरी को अभी तक यकीन नहीं हो रहा कि सिद्धांत इस दुनिया में नहीं रहे. वे पूरी तरह शॉक्ड हैं. कावेरी ने बताया कि  शुक्रवार को ही उनकी एक्टर से बात हो रही थी. दोनों के बीच मैसेजेस पर बात हुई थी. कावेरी के मुताबिक सिद्धांत एकदम ठीक  थे,सुबह दोनों की बात हुई थी. फिर अचानक से कैसे सिद्धांत की मौत हो गई.

मौत से पहले सिद्धांत की दोस्त से क्या हुई थी बात?
टाइम्स ऑफ इंडिया से बाचतीत में कावेरी ने कहा- आज (शुक्रवार) ही सुबर 11.07 बजे सिद्धांत ने मुझे इंस्टाग्राम पर मैसेज कर लिखा था- हाय, क्या हो रहा है. तुम कैसी हो. सिद्धांत ने मेरी इंस्टा स्टोरी का भी जवाब दिया था. दोपहर 2 बजे मैंने उनके मैसेज का जवाब देकर कहा था- मैं ठीक हूं. तुम कहां हो, चलो मिलते हैं. फिर अगली बात मुझे जो पता चली वो थी उनकी मौत की खबर. पहले तो मैं इस खबर पर भरोसा नहीं कर रही थी. मैंने सभी को हमारी बातचीत के मैसेज और स्क्रीनशॉट दिखाए. एक इंसान जो इतना फिट और फाइन है, जो मुझे मैसेज कर रहा है, कैसे वो अचानक मर सकता है. फिर मेरे एक कॉमन दोस्त ने सिद्धांत की पत्नी से बात की और ये खबर तब कंफर्म हुई.

Advertisement

कावेरी ने बताया कि सिद्धांत एक्टिंग और फिटनेस को लेकर पैशनेट थे. वो कभी पैसों के लिए काम नहीं करते थे. वो शानदार एक्टर थे. सिद्धांत का मानना था सब कुछ खाओ और फिर एक्सरसाइज कर उसे बर्न कर लेना चाहिए. सिद्धांत से उनकी दो महीने पहले एक इवेंट में मुलाकात हुई थी.

सिद्धांत को था किस बात का तनाव?
सिद्धांत के करीबी दोस्त और एक्टर विश्वप्रीत कौर ने भी उनकी मौत पर रिएक्ट किया है. उन्होंने बताया कि सिद्धांत को उनका ट्रेनर कोकिलाबेन अस्पताल लेकर गया था. दुख की बात ये है जिस दिन सिद्धांत की मौत हुई उसी दिन यानी शुक्रवार को उनकी मीटिंग फिक्स्ड थी. वे जिम के बाद मिलने वाले थे. विश्वप्रीत कौर कहते हैं- वो मेरे बेहद प्यारे दोस्त थे. मैं उन्हें कहता था योगा कर, तनाव कम होगा. जब विश्वप्रीत से पूछा गया क्यों सिद्धांत तनाव में थे? उन्होंने बताया आजकल कौन एक्टर तनाव में नहीं होता. सिद्धांत को काफी चीजों का स्ट्रेस था. ये शहर ही तनावभरा है.

सिद्धांत की मौत पर आपने उनके दोस्तों का रिएक्शन जान लिया. इससे एक बात तो तय है कि सिद्धांत किसी चीज को लेकर परेशान जरूर थे. अब वो चीज पर्सनल लाइफ से जुड़ी हुई थी या प्रोफेशनल थी, इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement