scorecardresearch
 

श्वेता तिवारी के पास क्यों नही हैं पैसे? एक्ट्रेस ने बेटी को बताया वजह, तो गुस्सा हो गईं पलक

श्वेता तिवारी से पूछा गया क्यों उनके पास पैसे नही हैं? इसका बड़ा ही मजेदार जवाब श्वेता तिवारी ने दिया है. वायरल वीडियो में श्वेता कैमरा बेटी पलक की तरफ घुमाती हैं और उन्हें वजह बताती हैं. वीडियो में पलक तिवारी अपने फोन में बिजी हैं. सबसे खास बात है कि इस वीडियो पर पलक ने रिएक्ट किया है.

Advertisement
X
पलक तिवारी-श्वेता तिवारी
पलक तिवारी-श्वेता तिवारी

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी का उनकी बेटी पलक संग बॉन्ड किसी से छिपा नहीं है. सोशल मीडिया पर उनकी साथ में तस्वीरें, वीडियो वायरल रहते हैं. अब श्वेता ने इंस्टा पर बेटी पलक संग एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो फनी है. इस वीडियो के जरिए श्वेता ने बताया है क्यों उनके पास पैसे नहीं हैं. वजह जानकर आप हैरान होंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि श्वेता ने इसका जिम्मेदार अपनी बेटी को बताया है.

श्वेता तिवारी ने खोला बड़ा राज

श्वेता तिवारी से पूछा जाता है क्यों उनके पास पैसे नही हैं? इसका बड़ा ही मजेदार जवाब देते हुए श्वेता तिवारी कैमरा अपनी बेटी पलक की तरफ घुमाती हैं और उन्हें वजह बताती हैं. वीडियो में पलक तिवारी अपने फोन में बिजी हैं. इस फनी वीडियो को शेयर करते हुए श्वेता तिवारी ने कैप्शन लिखा- अब आप सभी लोग जान गए होंगे. सबसे खास बात है कि श्वेता के इस वीडियो पर उनकी बेटी पलक ने रिएक्ट किया है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari)

बेटी पलक ने किया रिएक्ट

पलक पोस्ट के कमेंट बॉक्स में लिखती हैं- प्लीज मॉम झूठ मत बोलो. श्वेता तिवारी के इस वीडियो पर सेलेब्स के रिएक्शन आए हैं. अर्जुन बिजलानी, विकास कलंतरी, रति पांडे ने कमेंट कर लाफिंग और हार्ट इमोजी बनाए हैं. फैंस को वीडियो में मां-बेटी का फनी अंदाज पसंद आया है. श्वेता और पलक के लुक की लोग तारीफ भी कर रहे हैं. श्वेता तिवारी जिस गेटअप में हैं उन्हें देखकर मालूम पड़ता है कि ये वीडियो सीरियल मैं हूं अपराजिता के सेट पर बनाया गया है. श्वेता अपने कैरेक्टर  में ढली नजर आ रही हैं. श्वेता तिवारी का न्यू  शो अपराजिता हाल ही में शुरू हुआ है. शो में श्वेता  का बॉस लेडी अंदाज लोगों को पसंद आ रहा है. 

Advertisement

स्क्रीन पर सिंगल मदर बनीं श्वेता

इस शो में श्वेता तिवारी सिंगल मदर बनी हैं. उनकी तीन बेटियां हैं. वो एक ऐसी मां का रोल निभा रही हैं जो अपनी बेटियों की ढाल बनकर उन्हें जिंदगी की मुश्किलों से लड़ना सिखाती है. श्वेता के अपोजिट मानव गोहिल नजर आ रहे हैं. श्वेता तिवारी 2 साल के गैप के बाद किसी टीवी शो में नजर आई हैं. इससे पहले श्वेता टीवी शो मेरे डैड की दुल्हन में दिखी थीं. इस बीच श्वेता ने खुद को एक्सपलोर किया. वे स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 11 में दिखी थीं. 

आपका कैसा लगता है श्वेता और उनकी बेटी पलक का बॉन्ड?

 

Advertisement
Advertisement