scorecardresearch
 

9 साल से टीवी दुनिया का चेहरा हैं शिविन नारंग, अब मिला फिल्मों में चांस, ये है करियर जर्नी

शिविन ने 2012 में शो सुरवीन गुग्गल- टॉपर ऑफ द ईयर से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. इस शो में वो युवराज सिंह के किरदार में थे. शो में शिविन पहचाना गया लेकिन उन्हें सक्सेस 2013 में आए शो एक वीर की अरदास... वीरा से मिली.

Advertisement
X
शिविन नारंग
शिविन नारंग

एक्टर शिविन नारंग फिल्मों में डेब्यू के लिए तैयार है. टीवी शो वीर की अरदास वीरा से घर-घर में पहचान बनाने वाले एक्टर 9 साल से टीवी के जरिए फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं. अब वो फिल्मों की तरफ रुख करने जा रहे हैं. इस में सबसे खास बात ये है शिविन अमिताभ बच्चन की फिल्म गुडबाय के जरिए फिल्मों में लैंडिंग करेंगे. इस फिल्म को एकता कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं. आइए एक नजर डालते हैं शिविन नारंग की जर्नी पर.

शिविन नारंग को इस शो ने दिलाई सक्सेस
शिविन ने 2012 में शो सुरवीन गुग्गल- टॉपर ऑफ द ईयर से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. इस शो में वो युवराज सिंह के किरदार में थे. शो में शिविन पहचाना गया लेकिन उन्हें सक्सेस 2013 में आए शो एक वीर की अरदास... वीरा से मिली.

इस शो उन्होंने वो रणविजय सिंह का रोल निभाया. भाई-बहन की बॉन्डिंग पर बना ये शो उनके लिए काफी लकी साबित हुआ. 3 साल ये शो चला. इसके बाद 2017 में वो शो Cahaya Cinta Season 2 में नजर आए. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shivin Narang (@shivin7)

2018 में उन्होंने इंटरनेट वाला लव भी किया. वो जेनिफर विंगेट के साथ शो बेहद 2 में रोमांस करते भी नजर आए. हालांकि, इस शो को ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला. 2020 में वो खतरों के खिलाड़ी 10 में स्टंट करते दिखें. शो में शिविन नारंग की जर्नी ज्यादा लंबी नहीं रही, लेकिन काफी इंटरेस्टिंग रही. 

Advertisement

म्यूजिक वीडियो में किया धमाल
शिविन टीवी से हटकर म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आए. वो राहत फतेह अली खान के गाने दिल जाफरान में फीचर हुए. वो नेहा कक्कड़, अमित मिश्रा, राघव चैतन्य के म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आ चुके हैं.

 

Advertisement
Advertisement