पॉपुलर एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे को सेलेब्रिटी डांस शो झलक दिखला जा 10 में देखकर खुश होने वाले फैंस को बड़ी निराशा हुई है. डांस शो से शिल्पा शिंदे एविक्ट हो गई हैं. शिल्पा शिंदे कम ही स्क्रीन्स पर नजर आती हैं. इसलिए जब वे झलक के मंच पर दिखने लगीं तो फैंस खुश हो गए थे. अब शिल्पा के शो से अलविदा कहने के बाद फैंस अपसेट हैं.
झलक दिखला जा 10 नहीं जीत पाईं शिल्पा शिंदे
बिग बॉस 11 की विनर शिल्पा शिंदे डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 10 जीतने से चूक गईं. शिल्पा और पारस कलनावत बॉटम 2 में थे. अंत में जजेस और ऑडियंस के वोटों को मिलाकर शिल्पा शिंदे डांस बेटल हार गईं और उन्हें शो छोड़कर जाना पड़ा. शिल्पा की शो में जर्नी उतार चढ़ाव भरी रही थी. शो में शिल्पा ने कई बार बेहतरीन परफॉर्मेंस दीं, जिसकी वजह से शिल्पा को जज माधुरी दीक्षित से कॉम्पलिमेंट भी मिले थे. शिल्पा शो में जब तक रहीं उन्होंने फैंस को खूब एंटरटेन किया. दुर्भाग्यवश शिल्पा इंजरी की वजह से अपना आखिरी एक्ट परफॉर्म नहीं कर पाई थीं.
अपनी जर्नी पर क्या बोलीं शिल्पा?
अपनी जर्नी पर बोलते हुए शिल्पा ने कहा- मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे माधुरी दीक्षित, करण जौहर और नोरा फतेही के सामने परफॉर्म करने का मौका मिला. इस शो में जिया हर पल मैंने एंजॉय किया. मैंने कुछ अच्छी यादें बनाई हैं, जिन्हें मैं ताउम्र अपने साथ संजोकर रखूंगी. मैं कलर्स का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी मुझे ये शो देने के लिए. मैं अपने कोरियोग्राफर का भी मेरे साथ धैर्य बनाए रखने के लिए शुक्रिया अदा करती हूं.
'अंगूरी भाभी' बनकर जीता दिल
शिल्पा शिंदे की बात करें तो अंगूरी भाभी के रोल में उन्होंने दर्शकों का दिल जीता. अब चाहे शिल्पा ने 'भाभीजी घर है' सीरियल छोड़ दिया हो, मगर आज भी अंगूरी भाभी के रोल में लोगों की पहली पसंद शिल्पा शिंदे ही हैं. इस शो के प्रोड्यूसर संग शिल्पा का विवाद काफी लंबा चला था. जिसकी वजह से शिल्पा को शो छोड़ना पड़ा था. शो में शिल्पा को शुभांगी अत्रे ने रिप्लेस किया है. शिल्पा बिग बॉस 11 की विनर रही हैं. शिल्पा को फैंस परफेक्ट एंटरटेनर मानते हैं. उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. शिल्पा टीवी शोज में ना दिखकर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नजर आ रही हैं. उनकी डेब्यू वेब सीरीज Paurashpur थी. एक्ट्रेस के कई और प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं.